Himachal News : हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर 3 FIR दर्ज

0
302
Himachal News : हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर 3 FIR दर्ज
Himachal News : हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर 3 FIR दर्ज
  • संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण मामला

Himachal News : शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने ढली थाना में 3 अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। ये तीनों ही FIR प्रदर्शनकारियों के बैरिकेड्स तोड़ने और पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने और आम जनता की शांति को भंग करने को लेकर की गई हैं।

पहला मामला संजौली पुलिस चौकी प्रभारी बलदेव सिंह की तरफ से किया गया है कि कमल गौतम की अध्यक्षता में 400 से 500 लोगों ने सुनिश्चित तरीके से बिना प्रशासन की अनुमति की संजौली चौक पर एकत्रित होकर बैरिकेड्स तोड़े तथा आम जनता की शांति को भंग किया है। पुलिस ने इस मामले में पुलिस थाना ढली में धारा 196 (ए), 196 (2), 189 126 (2), 61 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

दूसरा मामला प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में महिला पुलिस कर्मी पूजा कुमारी प्रथम वाहिनी बनगढ़ ने मामला दर्ज कराया है कि 11 सितंबर को वह संजौली चौक पर ड्यूटी पर तैनात थीं तो मस्जिद विवाद को लेकर एकत्रित हुए लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी के साथ हाथापाई की जिससे उसे और अन्य पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई हैं। घायल महिला पुलिस कर्मी की शिकायत पर पुलिस थाना ढली में धारा 189 (2), 132, 121 (1), 196 भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है।

तीसरा मामला थाना प्रभारी विरोचन नेगी ने दर्ज करवाया है कि अवैध निर्माण की मस्जिद की विरोध में प्रदर्शन कर रहे 400 से 500 लोगों ने बिना प्रशासन की अनुमति के महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उन्होंने ढली टनल के पास बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़े तथा आम जनता की शांति को भंग किया। पुलिस थाना ढली में धारा 121 (1), 196 (1), 189 (3), 245, 132 353 (2), 61 (2) भारतीय न्याय संहिता व धारा 3 पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट में केस दर्ज किया गया है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Russia BRICS Summit: अजीत डोभाल बोले, आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर काम करें ब्रिक्स देश