Himachal Weather Update : प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, सिरमौर में बादल फटा

0
178
प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, सिरमौर में बादल फटा
प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, सिरमौर में बादल फटा

Himachal Weather Update (आज समाज), शिमला : इस वर्ष मानसून सीजन में बादल फटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रदेश के सिरमौर में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं नीजि संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब क्षेत्र के बीती रात बादल फटने व बाढ़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बादल फटने के बाद रात में भारी बारिश हुई। इससे रेतुआ गांव के अमान सिंह मलबे व पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। जिसके बाद उसका शव घर से दो किलोमीटर दूर टोंस नदी में मिला। इससे स्थानीय लोगों की उपजाऊ जमीन को भी नुकसान हुआ है।

22-23 जुलाई के आॅरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 22 व 23 जुलाई के लिए पहले ही भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। 22 जुलाई को पांच जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और सोलन के कुछेक क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 23 जुलाई को सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का पूवार्नुमान है। प्रदेश में 25 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा।

सरकार और प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

दूसरी तरफ खराब मौसम और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतने की अपील की है। सरकार ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि पर्यटक हिमाचल का रुख करने से पहले मौसम की जानकारी रखें। वहीं स्थानीय लोगों को नदी, नालों और गहरे खड्ड से दूर रहने की अपील की गई है ताकि किसी भी तरह की जनहानि की संभावना को कम से कम किया जा सके।