Heavy fire in Pakistan’s Uri sector, two Pak soldiers killed by Indian Army: पाकिस्तान की उड़ी सेक्टर में भारी गोलाबारी, भारतीय सेना मार गिराए पाक के दो सैनिक

0
172

जम्मू। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर आए दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जाता रहता है। आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए भी पाकिस्तानी सेना उन्हें कवर फायर देती है। पाकिस्तान की ओर से उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले बारामुला के उड़ी सेक्टर में बुधवार को भारती गोलाबारी की गई। पाकिस्तान की ओर से भारत की अग्रिम सैन्य चौकियों को निशाना बनाया गया साथ ही पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों पर भी गोलाबारी की। पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में भारत के एक जेसीओ शहीद हो गए, जबकि एक स्थानीय महिला की मौत हो गई है। जवाबी कार्रवाई में गुरुवार को भारतीय सेना ने पाक सेना के दो जवानों को मार गिराया। साथ ही पाकिस्तान की दो से तीन चौकियों को नुकसान पहुंचने की सूचना है। पाकिस्तानी सेना की ओर से कन सुबह से सिलिकूट, हथलंगा, मोथल, सोवरा, बालकोट, चुरंडा इलाकों में गोलाबारी की गई।

यहां के रिहायशी लोगों में इससे दहशत का माहौल बन गया। इस गोलाबारी में 18 मराठा लाई के जेसीओ बृजेश कराटे शहीद हो गए और चुरंडा गांव में गोले लगने के कारण नसीमा (23) नामक महिला की मौत हो गई। पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी के मद्देनजर रिहायशी इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। गोलाबारी के बीच ही सेना तथा पुलिस के कैस्पर वाहनों से लोगों को गांव से निकाला गया। प्रशासन का कहना है कि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों को जरूरत पड़ने पर निकालने के लिए वाहन और एंबुलेंस तैयार रखे गए हैं। कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई। वहां से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। पाकिस्तानी गोलाबारी का भारतीय बीएसएफ ने करारा जवाब दिया।

SHARE