Health Checkup Camp :सीजेएम शैलजा गुप्ता के निर्देशानुसार ओल्ड एज होम में स्वास्थ्य चेकअप कैंप आयोजित

0
77
कैंप में लोगों की स्वास्थ्य जांच करते स्वास्थ्य विभाग की टीम।
कैंप में लोगों की स्वास्थ्य जांच करते स्वास्थ्य विभाग की टीम।
  • कैंप में लगभग 40 लोगों की स्वास्थ्य जांच

Aaj Samaj (आज समाज), Health Checkup Camp, नीरज कौशिक, नारनौल :
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के निर्देशानुसार आज नांगल चौधरी के ओल्ड एज होम में स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन किया।

इस मौके पर नांगल चौधरी सरकारी अस्पताल से संदीप कुमार व ललित कुमार कम्युनिटी हेल्थ आफिसर ने लगभग 40 बुजुर्ग आदमी व महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता धर्मेश जोशी ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 पर फोन कर निशुल्क कानूनी जानकारी ले सकते हैं।

इस मौके पर कैंप में वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ के लिए जिला रेडक्रास सोसाइटी के वालंटियर नवीन फौगाट, कर्मवीर, लोकेश, हिमांशु, अंकित, अजीत, मंजीत, रोहित तथा ओल्ड एज होम से गगन व सुमन ने बुजुर्गों की सहायता की।

यह भी पढ़ें  : Jannayak Janata Party : 17 जनवरी से अटेली विधानसभा का दौरा करेंगे युवा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Janata Party : दीवार पर कमल का फूल बनाकर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE