Haryana Women’s Development Corporation : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं

0
94
मातृशक्ति उद्यमिता योजना
मातृशक्ति उद्यमिता योजना

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Women’s Development Corporation, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सरकार महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जा रही है। हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना संचालित की जा रही है।

यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि योजना का लाभ महिलाओं को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब उनकी पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध हो रही है इससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से महिलाओं को 3 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से प्रदान किया जाएगा जिसमे 7 प्रतिशत ब्याज महिला विकास निगम द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ऋण के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेगी।

डीसी ने बताया कि योजना के आवेदन के लिए महिला के पास हरियाणा राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय नारनौल के दूरभाष नंबर 01282-250346 व कार्यालय में आकर जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Rakhi Making Competition : सूरज स्कूल बलाना में हुआ राखी मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE