Haryana Sushma Swaraj State Level Award Scheme, हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना की शुरुआत

0
448
Haryana Sushma Swaraj State Level Award Scheme
Haryana Sushma Swaraj State Level Award Scheme

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Haryana Sushma Swaraj State Level Award Scheme: डीसी सुशील सारवान ने कहा है कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर सकारात्मक प्रयास करते हुए महत्वपूर्ण काम कर रही है। सरकार प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज के नाम से हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना की शुरुआत की है। Haryana Sushma Swaraj State Level Award Scheme

महिला उत्थान को लेकर भी सरकार का विशेष फोकस

डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास की मूल धारा पर काम करते हुए प्रदेश के हर नागरिक के लिए अहम कदम उठा रही है। महिला उत्थान को लेकर भी सरकार का विशेष फोकस है। इसी सोच के साथ वर्तमान विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार की शुरुआत करने की घोषणा की है।

5 लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा

यह कदम निश्चित तौर पर महिलाओं को सही दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगा। प्रदेश की राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के तौर पर 5 लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। Haryana Sushma Swaraj State Level Award Scheme

 

Read Also: पंजाबी वेलफेयर सभा कैथल ने बैसाखी पर बांटा खीर का प्रसाद: Punjabi Welfare Sabha

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

Read Also : श्री ओमसाईंराम स्कूल में मनाया गया वैशाखी पर्व: Shri Omsai Ram School

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE