Haryana State Child Welfare Council : मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी सद्गुणों की है : विपिन शर्मा

0
68
नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन
नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana State Child Welfare Council, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की जिला शाखा जिला बाल कल्याण परिषद नारनौल के मार्गदर्शन में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौंगड़ा अहीर में बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा ने बताया कि संपत्ति, पैसा, उपलब्धि, प्रतिष्ठा, सम्मान, पद कुछ मायने नहीं रखते यदि इंसान में नैतिकता नहीं है।

वर्तमान शिक्षा बच्चों का आत्मबल कमजोर बनाती है जिसकी वजह से वर्तमान पीढ़ी मानसिक तनाव में दबाव में रहती हैं। नैतिक मूल्यों की शिक्षा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ देशभक्ति संस्कृति एवं संस्कार का पाठ सीखते हैं। नैतिक मूल्यों का समावेश जीवन में सभी क्षेत्रों में होता है। नैतिकता समाज में सामाजिक जीवन को सुगम बनती है।

उन्होंने बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी अवधारणा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के पास जितने सद्गुण है वह उतना ही बड़ा अमीर है जीवन का आधार स्तंभ सद्गुण है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अमर सिंह निम्होरिया ने कहा कि गुरु ही शिष्य के चरित्र का निर्माण करता है। गुरु के अभाव में शिष्य एक पशु के समान है। अच्छा गुरु ही शिष्य की बुराइयों को दूर करके संसार में सम्मानीय बनाते हैं।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 29 August 2023 : इस राशि के लोग ना करें अपने सहकर्मियों के साथ बहस, बाकी पढ़ें अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE