Haryana Sikh Gurdwara : राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए वोट बनाना बहुत जरुरी : भूपिंदर सिंह असंध

0
84
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Sikh Gurdwara, प्रवीण वालिया, करनाल,20 सितंबर :
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि राजनीतिक स्तर पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए सिखों को वोट बनानी चाहिए। हरियाणा कमेटी के चुनाव में भागीदारी बन कर सिख संगत को कौम का गौरव बढ़ाना चाहिए।

वे गुरुद्वारा डेहरा साहिब असंध में दोनों प्रबंधक समितियों के पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। यहां पहुंचने पर पदाधिकारियों द्वारा जत्थेदार असंध को स्मृति चिह्न व सिरोपा भेंट कर उनका सम्मान भी किया गया। पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एचएसजीएमसी प्रधान ने आह्वान किया वे सभी हरियाणा कमेटी के चुनाव के लिए अधिक से अधिक वोट बनवाएं।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्तर पर अपनी ताकत दिखाने का सबसे सुनहरा मौका हरियाणा सरकार ने उन्हें दिया है, जिसका हमें फायदा उठाना चाहिए। समय कम रहने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि अल्प अवधि में हमें काफी काम करना है, इसलिए निरंतर वोट बनवाने में संगत का सहयोग एवं मार्गदर्शन करना हम सभी कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने हरियाणा कमेटी का तोहफा देकर सिखों का मान बढ़ाया है, जिसके लिए वे सीएम मनोहर लाल खट्टर के आभारी हैं। भाजपा सरकार से पहले किसी भी सत्तासीन पार्टी ने सिखों को कभी तरजीह नहीं दी, लेकिन प्रदेश में सरकार बनने के बाद भाजपा ने यहां की सिख संगत की कई सालों से लंबित मांग को पूरा किया है। बस अब जरुरत है कि हमें अपनी वोट अधिक से अधिक बनवा कर अपना राजनीतिक कद बढ़ाने की।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर गुरुद्वारा डेहरा साहिब प्रबंधक समिति के प्रधान चत्तर सिंह, महल सिंह, जोगा सिंह, सचिव सुखवंत सिंह, गुरु अर्जुन देव स्कूल के मैनेजर तारा सिंह, सचिव गुरदीप सिंह, गुलजार सिंह, पिरथीपाल सिंह, अंग्रेज सिंह गुजराखिया, हरभजन सिंह मांगा, सिंदर सिंह पूर्व प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 20 September 2023 : इस राशि के लोगों को मिलेगी परिवार से जुड़ी कोई दिलचस्प खबर, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE