हरियाणा प्रगति रैली रोहतक के विकास में एक नई गाथा लिखेगी Haryana Pragati Rally

0
364
Haryana Pragati Rally
Haryana Pragati Rally

आज सामंज डिजिटल रोहतक:
Haryana Pragati Rally: रोहतक में होने वाली हरियाणा प्रगति रैली रोहतक के विकास में एक नई गाथा लिखेगी। यह बात आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने बाबरा मोहल्ले में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे को धरातल पर मूर्त रूप देते हुए प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र का समान दृष्टि से विकास किया है।

ये भी पढ़ें : किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी भाकियू, भाकियू के नेतृत्व में प्रदर्शन करते किसान Bharatiya Kisan Union

4 तारीख को होने वाली रैली को लेकर रोहतक की जनता का उत्साह (Haryana Pragati Rally)

Haryana Pragati Rally
Haryana Pragati Rally

उन्होंने कहा कि रोहतक की जनता में 4 तारीख को होने वाली रैली को लेकर भारी उत्साह है और जनता 4 मई का बेसब्री से इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवाओं को बिना भेदभाव और क्षेत्रवाद के इमानदारी से बिन पर्ची बिन खर्ची योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही यह मुख्यमंत्री की नियत और नीति का परिणाम है। उन्होंने कहां की आज कांग्रेश परिवारवाद के चक्कर से बाहर नहीं निकल रही। अगर गांधी परिवार और हुड्डा परिवार को कोई चिंता है तो वह केवल अपने युवराजओं को राजनीतिक रूप से स्थापित करने की चिंता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी दलित या पिछड़े नेता को पार्टी की बजाय पूर्व मुख्यमंत्री से दलित या पिछड़ा होने का सर्टिफिकेट लेना आवश्यक है, क्योंकि पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर उसके बाद कुमारी शैलजा को अपने युवराज को स्थापित करने के लिए कभी कांग्रेसका अध्यक्ष स्वीकार ही नहीं किया। उनको देश और प्रदेश के हितों से कोई लेना-देना नहीं।

जगमोहन सैनी ने मुख्य अतिथियों को पगड़ी पहनाकर किया स्वागत (Haryana Pragati Rally)

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश बागड़ी ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और कहा कि आप सब हम सबके जन प्रिया मुख्यमंत्री को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाट कॉलेज मैदान में पहुंचे। उन्होंने ने कहा कि अगर दलितों, पिछड़ों,शोषित और वंचितों के हित कहीं सुरक्षित हैं तो वह देश और प्रदेश में नरेंद्र मोदी जी और मनोहर लाल जी के हाथों में ही सुरक्षित हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता और मंच संचालन सीएम विंडो सहायक एडवोकेट सुरेंद्र माडू ने किया । कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सैनी समाज के युवा जिलाध्यक्ष जगमोहन सैनी ने मुख्य अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और शौर्य और वीरता की प्रतीक तलवार भेंट की।

इस अवसर पर ये सभी मुख्य रूप से रहे उपस्थित (Haryana Pragati Rally)

इस अवसर पर सैनी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष धर्म सिंह दहिया, मंडल महामंत्री संजय वर्मा, पंकज भारद्वाज, श्री भगवानदास, होशियार सिंह, प्रताप सिंह, राजपाल यादव, विकास यादव, नरेश शर्मा, राजवीर सैनी, बल्लू गुप्ता, ओम प्रकाश सैनी, मनोज कुमार शर्मा, हैप्पी सैनी, राहुल जैन, उमेद सैनी, संजय कुमार जांगड़ा, सुरेंद्र शर्मा, कृष्ण सैनी, ऋषि गोगलिया व मुकेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे

ये भी पढ़ें : पानी की बचत हेतू मशीनों द्वारा करें मक्का व धान की सीधी बिजाई : उपायुक्त पार्थ गुप्ता Deputy Commissioner Partha Gupta

ये भी पढ़ें : सिख नैशनल कालेज का विद्यार्थी प्रभसिमरन बीए- फर्स्ट सेमेस्टर में रहा प्रथम Sikh National College student Prabhsimran

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE