Haryana Health Minister Anil Vij, who was vaccinated with covaccine, became corona positive: कोवैक्सीन का टीका लगवाने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव

0
259

अंबाला। कोरोना महामारी से निजात के लिए दुनिया केकई देश इसके लिए वैक्सीन का ट्रायल कर रहे हैं। इसी क्रम में अंबाला में हरियाणा के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन के कोवैक्सीन का टीका लगाया था। जिसके बाद भी अनिल विज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनिल विज ने ट्ववीट कर कर बताया, ”मैं कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं और अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं। वे सभी जो मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवाएं। अनिल विज को कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके कोवैक्सीन टीके के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान 20 नवंबर को यह वैक्सीन लगाया गया था। अनिल विज को अंबाला में सरकारी अस्पताल में कोवैक्सीन का टीका लगाया गया था। 67 वर्षीय वरिष्ठ नेता अनिल विज ने स्वेच्छा से कोवैक्सीन टीका लगवाने के लिए वॉलंटियर बनने की पेशकश की थी। कोवैक्सीन टीका स्वदेशी तौर पर विकसित किया जा रहा है।

SHARE