Haryana Central University Mahendragarh : हकेवि में चाणक्य की विचारधारा एवं दर्शन पर आधारित सेमिनार 14 सितंबर को

0
69
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University Mahendragarh , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आगामी 14 सितंबर को चाणक्य विश्व का नेतृत्व करने हेतु वर्तमान में चाणक्य की विचारधारा एवं दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस सेमिनार के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि सेमिनार में प्रतिभागिता करने वाले विशेषज्ञ वर्तमान समय में चाणक्य के दार्शनिक एवं वैचारिक पहलुओं की प्रासंगिकता पर मंथन करेंगे।

विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस सेमिनार के संबंध में जानकारी देते हुए प्रो. रंजन अनेजा ने बताया कि सेमिनार में प्रबंधन और नेतृत्व, सामाजिक न्याय, कूटनीति, आर्थिक व्यवस्था, गरीबी और असमानता, सतत विकास और प्राकृतिक संसाधानों में चाणक्य की दार्शनिक प्रासंगिकता आदि विषयों पर गहन चर्चा होगी।

उन्होंने बताया कि सेमिनार के आयोजन में सुश्री रेणु, डॉ. रितु, सुश्री अंजु, डॉ. अमनदीप वर्मा, प्रो. रणबीर सिंह, प्रो. आशीष माथुर, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. आर.पी. मीणा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सुमन, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. विकास सिवाच, डॉ. के.आर. पलसानिया महत्वपूर्ण योगदान दें रहे हैं।

यह भी पढ़े  : Haryana Uday Programme : ड्रग फ्री हरिणाया के संदेश के साथ आज जिला में प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch strike : जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना 348 वें दिन भी रहा जारी

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE