हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिला प्रतिबद्धता प्रमाण पत्र

0
501
mahendergarh
mahendergarh

महेंद्रगढ़ (नीरज कौशिक) कोरोना महामारी के दौरान जागरूकता और बचाव के स्तर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के किए प्रयासों को देखते हुए प्रतिष्ठित संस्था वर्ल्ड बुक आॅफ रिकार्ड्स, लंदन ने विश्वविद्यालय को प्रतिबद्धता प्रमाण पत्र प्रदान किया है।
कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने इस प्रमाण पत्र को कोरोना महामारी के दौर में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा जनजागरूकता के स्तर पर किए गए प्रयासों का परिणाम बताया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय निरन्तर इस दिशा में कार्य करता रहा है और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेंगे।

विश्वविद्यालय को कोरोना महामारी के बीच समाज में पीड़ितों की मदद व कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयासों हेतु प्रतिबद्धता को देखते हुए वर्ल्ड बुक आॅफ रिकार्ड्स के यूरोप प्रमुख विल्हेम जेजलर द्वारा यह प्रमाण पत्र जारी किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि कोरोना महामारी के पहले चरण में विश्वविद्यालय ने स्थानीय ग्रामीणों को विश्वविद्यालय में तैयार सेनेटाइजर व मास्क आदि वितरित किए थे। साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव के उपायों से भी विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से अवगत कराया था। कुलपति ने कहा कि उस समय से ही विश्वविद्यालय विशेषकर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवक विभिन्न स्तर पर इस महामारी के विरूद्ध जारी अभियान में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ योगदान दे रहे हैं। कुलपति ने कहा कि इन प्रयासों में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता के साथ-साथ विशेषज्ञ व्याख्यान आदि का आयोजन भी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा किया गया।

प्रो. आर.सी. कुहाड़ बताया कि विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने “कोरोना से जंग मनोविज्ञान के संग” नाम से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। जिसमें कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मानसिक समस्याओं का समाधान लगातार किया जा रहा है।  योग विभाग ने कोरोना महामारी पर योग के कार्यक्रमों और अभ्यास को लेकर लोगों को सजग किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कार्यों के लिए संतोष व्यक्त किया और भविष्य में इससे भी अच्छे कार्य करने के लिए सभी से आवाहन भी किया। कुलपति ने वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स की ओर से मिले प्रमाणपत्र के संदर्भ में कहा कि यह विश्वविद्यालय द्वारा इस दिशा में जारी प्रयासों में उत्साह का संचार करेगा।

SHARE