Haryana Central University : हकेवि में पीजीडीआरपी और एडीसीजीसी कार्यक्रमों के लिए ओपन फिजिकल काउंसलिंग 29 अगस्त को

0
169
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी (पीजीडीआरपी) और एडवांस्ड डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग (एडीसीजीसी) में रिक्त सीटों के लिए मंगलवार 29 अगस्त को ओपन फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध इन रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को प्रवेश के अधिकतम अवसर प्रदान करने हेतु फिजिकल काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि ये दोनों डिप्लोमा कार्यक्रम आरसीआई-अनुमोदित हैं और ये कार्यक्रम विशेष रूप से विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल और ज्ञान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं। साथ ही इनमें रोजगार की भी आपार संभावनाएं मौजूद है।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2023 के नोडल अधिकारी प्रो. फूल सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों के लिए ओपन फिजिकल काउंसलिंग 29 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी। मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. पायल चंदेल ने कहा कि ओपन फिजिकल काउंसलिंग के लिए छात्रों को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मूल दस्तावेजो के साथ एक सेट फोटोकॉपी के साथ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि ओपन काउंसलिंग का शेड्यूल, रिक्त सीटों का विवरण और अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : इस दिन बंधेगी भाई की कलाई में राखी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE