Haryana Central University : प्रो. टंकेश्वर कुमार ने हकेवि कुलपति के रूप में पूर्ण किए दो वर्ष

0
164
कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का अभिनंदन करते विश्वविद्यालय के शिक्षणेतर सहयाोगी व शिक्षक।
कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का अभिनंदन करते विश्वविद्यालय के शिक्षणेतर सहयाोगी व शिक्षक।
  • शिक्षकों व शिक्षणेतर सहयोगियों ने दी बधाई
  • कुलपति के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर : कुलसचिव

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Central University , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रो. टंकेश्वर कुमार ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में कुलपति के रूप में दो वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने 29 जुलाई, 2021 को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इन दो वर्षों में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शिक्षणेतर कर्मचारियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों सहित सभी सहभागियों का उनके सहयोग व समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में दो वर्ष पूर्ण होने पर कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार के साथ वित्त अधिकारी डॉ. विकास कुमार व परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक ने कुलपति का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव व भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग के प्रो. सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि प्रो. टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने जिस तरह से प्रगति की राह पकड़ी है, वह उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत, शैक्षणिक व शिक्षणेतर पदों पर स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

विश्वविद्यालय प्रो. टंकेश्वर कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वर्णित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति में जुटा हुआ है। इसके लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय में बी.एससी-एमएससी इंटीग्रेटिड 4 वर्षीय यूजी, 4 वर्षीय बी.ए.बी.एड कार्यक्रम, यूजी, पीजी व एकीकृत कार्यक्रमों में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट और मल्टीपल एंट्री और एग्जिट विकल्पों को पाठयक्रमों का हिस्सा बनाया गया है।

प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का स्मरण करते हुए सभी सहभागियों का उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास की यात्रा निरंतर जारी है और विश्वविद्यालय वैश्विक पटल पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Jawahar Navodaya Vidyalaya करीरा में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha :पद्मावती माता उपसर्गों का निवारण करती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE