Haryana Agriculture And Farmers Welfare Department : 29 तरह के कृषि यंत्रों पर अनुदान देगा कृषि विभाग

0
103
फोटो- इंजीनियरिंग विंग के जिला प्रभारी सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव।
फोटो- इंजीनियरिंग विंग के जिला प्रभारी सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव।
  • कृषि यंत्रों के लिए 31 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Agriculture And Farmers Welfare Department, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से 29 तरह के कृषि यंत्रों पर पर वर्ष 2023-24 के तहत अनुदान देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए विभाग की इंजीनियरिंग विंग के जिला प्रभारी सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि किसान इन यंत्रों के लिए 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस को नारनौल में जिला जेल के समीप रामनगर कॉलोनी में सहायक कृषि अभियंता नारनौल के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

यह रहेंगे योग्यता के माप दंड

इंजीनियर यादव ने बताया कि उपरोक्त कृषि यंत्रों के लिए सिर्फ वे किसान आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने वर्ष 2023 में रबी व खरीफ फसलों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा रखा है। किसान इन 29 तरह के कृषि यंत्रों में से अधिकतम किसी दो कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान सिर्फ उसी कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है जिस पर उसने पिछले 3 वर्षों के दौरान किसी भी विभागीय स्कीम में अनुदान न ले रखा हो। इस संदर्भ में उसको अंडरटेकिंग भी देनी पड़ेगी।

इन कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी

इंजीनियर यादव ने बताया कि किसान लेजर लैंड लेवलर, कपास बिजाई मशीन, ट्रैक्टर चालित स्प्रे पंप, मिलेट मिल, ऑयल एक्सपेलर, मोल्ड बोर्ड पलो, बैटरी/ बिजली / सोलर से चलने वाला पावर वीडर, ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर, ट्रैक्टर चालित फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर, सुगरकेन श्रेश कटर, स्वचालित बूम स्प्रेयर, काऊ डंग डीवाटरिंग मशीन, काऊ डंग ब्रिकेटिंग मशीन, ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्रीन क्लीनर कम ग्रेडर, स्वचालित राइस ट्रांसप्लांटर, ट्रैक्टर चालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर, मल्टी क्रॉप बेड प्लांटर/ रेज्ड बेड प्लांटर, ब्रिकेटिंग मशीन, चैफ कटर, मेज डीडसकर, मेज शेलर, ट्रैक्टर चालित मोबाइल/कॉटन श्रेडर आदि कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह दस्तावेज करने होंगे अपलोड

इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत किसान को इन कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय किसान को अपना परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्योरा, पैन कार्ड, रद्द किया गया चेक बैंक स्टेटमेंट / बैंक पासबुक की कॉपी अपलोड करनी होगी। यदि किसान अनुसूचित जाति अथवा लघु व सीमांत किसान श्रेणी से संबंध रखता है तो उसको इस सन्दर्भ में प्रमाण पत्र भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। किसान को पोर्टल पर आवेदन करते समय स्वयं घोषणा पत्र भी अपलोड करना होगा जिसमें किसान यह अंडरटेकिंग देगा कि उसने इस यंत्र पर गत 3 वर्षों के दौरान किसी भी विभागीय अनुदान स्कीम में लाभ नहीं लिया है। चयनित किसानों को उन सभी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियां सहायक कृषि अभियंता नारनौल के कार्यालय में प्रस्तुत करनी होंगी

पूरी प्रक्रिया रहेगी ऑनलाइन

इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि अनुदान देने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। यदि आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते हैं तो उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा ऑनलाइन ड्रा ऑफ लॉट्स के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित किसान कृषि यंत्र के लिए अपना परमिट भी ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। पोर्टल पर किसान को उन डीलरों निर्माता की सूची भी उपलब्ध होगी जहां से किसान कृषि यंत्र खरीदने के लिए अपने पसंदीदा निर्माता डीलर का चयन कर सकता है। कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा अनुमोदित कमेटी द्वारा किया जायेगा। चयनित किसान को अपना कृषि यंत्र खरीदने के लिए ऑनलाइन अथवा बैंक अथवा चेक के माध्यम से संबंधित डीलर को अदायगी करनी होगी। नगद पेमेंट स्वीकार्य नहीं होगी। तदुपरांत सम्बंधित डीलर को यंत्र का खरीद बिल, ई वे बिल, लोकेशन आधारित कृषि यंत्र का फोटो विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगें। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी किसान विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर लॉग इन करके प्राप्त कर सकते हैं।

 

SHARE