कोरोना के बाद अब H3 N2 हुआ सक्रिय

0
132
H3N2 Virus
H3N2 Virus

इशिका ठाकुर ,करनाल,14मार्च:

देश करोना की मार से उबरा ही नहीं था कि अब एक नए वायरस ने देश में दस्तक दे दी है। यह वायरस h3n2 नाम का है। H3N2 वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में रोजाना ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिन्हें बुखार , खांसी, जुकाम , गले में खराश, उल्टी, दस्त है और इस वायरस से जुड़े लक्षण में भी यही बीमारियां आती हैं।

अगर जिला सिविल सर्जन की माने तो करनाल में अभी तकH3N2 के मामले की पुष्टि नहीं हुई है। करनाल स्वास्थ्य विभाग ने h3n2 से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारिया पूरी कर ली गई है। लेकिन मौजूदा समय में अस्पताल में रोजाना , जुकाम, खांसी, गले की समस्या के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता

सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया इसके लक्षण 5 से 7 दिन रहते हैं और बुखार 3 से 5 दिनों में ठीक हो जाता है पर कई बार खांसी 3 हफ्ते तक भी ठीक नहीं होती है करनाल जिले में इस वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। लेकिन कोई मरीज इस बीमारी से जुड़ा हुआ अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन सामान्य फ्लू से जुड़े हुए मरीज रोजाना भारी संख्या में पहले से इजाफा हुआ है। करनाल सिविल सर्जन योगेश शर्मा ने बताया कि लोगों को अपना ध्यान रखना है, मास्क लगाकर रखना है हाथ साबुन से लगातार धोने हैं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना है , फल, फ्रूट खाते रहना है , पानी पीते रहना है, और मरीज के संपर्क में आने से बचना है, अगर कुछ भी लक्षण मिलते हैं तो डॉक्टर के पास जाकर दवाई लेनी है। हरियाणा में भी इस वायरस के चलते एक मौत हो गई है इसलिए सरकार , प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरे अलर्ट पर है। डॉक्टर ने कहा कि लोगों को खुद से भी अपना ध्यान रखना होगा ताकि H3N2 एंफल्यूनजा वायरस पर नियंत्रण किया जा सके ।

सिविल सर्जन योगेश कुमार

H3N2 Virus
H3N2 Virus

वहीं करनाल के सिविल सर्जन योगेश कुमार ने कहा H3N2 वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। फिलहाल करनाल में इस वायरस का कोई मामला नही है, खांसी और फीवर के मामलों में वृद्धि जरूर हुई है, लेकिन घबराने वाली अब तक कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों की भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने के लिए मास्क का प्रयोग करने की अपील की और जो सावधानी करोना के दौरान लोगों ने रखी है उस सावधानियों का ध्यान इस वायरस मे रखने की आवश्यकता है। अगर किसी को भी थोड़ी सी ज्यादा समस्या होती है तो वह तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें । इस वायरस का इलाज निश्चित है लेकिन समय पर उसका इलाज हो जाना चाहिए।

करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर लैब टेक्नीशियन डॉ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे पास करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल 3 जिलों के सैंपल आते हैं और हम उनकी जांच करते हैं मगर फिर हाल फील्ड में टेस्टिंग बहुत कम है मामले जरूर बढ़ रहे हैं अब तक हमारे पास 17 सैंपल आए हैं जिनकी हम जांच कर रहे हैं कुछ h1 पोस्टेड मिले हैं , अगर किसी को किसी तरह की दिक्कत होती है तो उनको अपना टेस्ट जरूर करवाना चाहिए ।

यह भी पढ़ें : जिले में 90% टी बी के मरीज हुए हैं ठीक – सीएमओ डॉ योगेश शर्मा

ये भी पढ़ें :  PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक के मांड्या में रोड शो के दौरान पीएम पर फूलों की बरसात

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE