H3N2 Virus Gujarat: एच3एन2 वायरस से गुजरात के वडोदरा में महिला की मौत

0
190
H3N2 Virus Gujarat
एच3एन2 वायरस से गुजरात के वडोदरा में महिला की मौत

आज समाज डिजिटल, अहमदाबाद, (H3N2 Virus Gujarat): भारत में बढ़ते एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के खतरे के बीच इस वायरस से देश में तीसरी मौत हो गई है। गुजरात के वडोदरा में महिला का मौत का मामला सामने आया है। एच3एन2 से देश में यह तीसरी और गुजरात में पहली मौत है। महिला की उम्र 58 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि महिला कई दिन से वेंटिलेटर पर थी और वह हाइपरटेंशन की मरीज थी। सांस लेने में दिक्कत के बाद उसे दो दिन पहले ही वडोदरा के सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले एच3एन2 वायरस से हुई दो मौतों एक व्यक्ति की मौत हरियाणा और दूसरे की कर्नाटक में हुई थी।

  • हरियाणा और कर्नाटक के बाद तीसरा मामला
  • खांसी, बुखार, ठंड लगना, गले में खराश लक्षण

जांच के लिए सैंपल अहमदाबाद भेजे गए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी। गुजरात के वडोदरा में एच3एन2 वायरस से हुई महिला मरीज की मौत की जांच के लिए सैंपल अहमदाबाद भेजे गए हैं। बता दें कि एच3एन2 वायरस के बीच गुजरात में कोरोना के मामलों की रफ्तार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को राज्य में 51, रविवार को 48 और सोमवार को 45 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे।

तीन दिन में गुजरात में कोरोना के 144 मामले

बीते तीन दिन में गुजरात में कोरोना के 144 मामले सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि भारत में अब तक केवल एच3एन2 और एच1एन1 संक्रमण का पता चला है। दोनों में कोविड जैसे लक्षण हैं। इनके लक्षणों में लगातार खांसी, बुखार, ठंड लगना, सांस फूलना और घरघराहट शामिल हैं। इसके अलावा मरीजों ने गले में खराश, शरीर में दर्द और दस्त की भी सूचना दी है। ये लक्षण लगभग एक सप्ताह तक बने रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  Weather Report 14 March 2023: हरियाणा-पंजाब से लेकर पूर्वोत्तर तक बारिश का अनुमान

SHARE