Gurugram News : सितंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी माता शीतला मंदिर का भव्य भवन

0
95
The grand building of Mata Shitala temple will be ready by September 2025.
गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर के नए भवन की प्रगति का जायजा लेते डीसी अजय कुमार।
  • श्री माता शीतला देवी श्राईंन बोर्ड के प्रशासक ने लिया निर्माण कार्य प्रगति का जायजा
  • श्रद्धालुओं की सुविधाओं के अनुसार हो रहा मंदिर निर्माण
  • अगले वर्ष सितंबर माह में होगा निर्माण कार्य पूरा
  • डीसी ने मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का भी लिया जायजा

(Gurugram News) गुरुग्राम। शीतला माता मंदिर निर्माण के संदर्भ में डीसी एवं श्री माता शीतला देवी श्राईंन बोर्ड के प्रशासक अजय कुमार ने मंगलवार को श्री शीतला माता देवी मंदिर परिसर का दौरा किया। उन्होंने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री माता शीतला देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे भी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि श्रीमाता शीतला मंदिर परिसर में करीब 4.8 एकड़ में माता के नए बहुमंजिला भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। करीब 90 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस नए भवन का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन के डिजाइन में कुछ परिवर्तन होने के चलते निर्माण कार्य मे थोड़ा विलम्ब हुआ है। अब यह निर्माण कार्य अगले वर्ष सितंबर माह तक पूरा हो पाएगा। अमृत काल में निमार्णाधीन श्री शीतला माता देवी के मंदिर का निर्माण कार्य सितंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

डीसी अजय कुमार ने श्री शीतला माता देवी के दर्शन करने के उपरांत श्री माता शीतला देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चोकसे से श्राईंन बोर्ड की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की। मंदिर परिसर में चल रहे माता के नए भवन के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान निरीक्षण दौरे में मंदिर प्रबंधन के अधिकारी व श्री माता शीतला देवी के नए भवन के निर्माण से जुड़ी संस्था के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि नए भवन में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है।

योग मंडप, मेडिटेशन हॉल, कुंड, ओपन एयर थिएटर भी बनेगा

नए परिसर में योग मंडप, मेडिटेशन हॉल, कुंड, ओपन एयर थिएटर, बच्चों के लिए पार्क व एसटीपी व ईटीपी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने के उपरान्त फिनिशिंग कार्य व मूलभूत सुविधाएं के लिए अलग से 35 करोड़ के टेंडर फ्लोट किए जाएंगे। डीसी ने निर्माण कार्यों से जुड़ी विस्तृत जानकारी लेने उपरांत कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री शीतला माता मंदिर उत्तर भारत का एक प्रमुख आस्था स्थल है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि मंदिर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो ताकि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व धूमधाम से निकाली कलश यात्रा