Gurugram News : शहरी निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन

0
128
Gurugram News : शहरी निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला।
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
  • शहरी निकायों का होगा मानेसर में प्रथम दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला के मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) में देशभर के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकाय के संवैधानिक लोकतंत्र व राष्ट्र निर्माण में मजबूत भूमिका विषय पर गुरुवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ होगा। तीन चार जुलाई को होने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं । हरियाणवी सांस्कृतिक विरासत के साथ ही समृद्ध संस्कृति से हरियाणा देश के प्रतिनिधियों की मेजबानी के लिए गुरुग्राम भव्य स्वागत के लिए तैयार है।

गुरुवार को जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि शहरी स्थानीय निकायों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण निरन्तर सम्मेलन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में लोकसभा के महासचिव उत्तपल कुमार सिंह मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य शहरी प्रशासन को अधिक प्रभावी, समावेशी और नवाचारोन्मुख बनाना

उद्घाटन सत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। डीसी ने बताया कि सम्मेलन में देशभर से नगर निगमों के मेयर, आयुक्त एवं अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य शहरी प्रशासन को अधिक प्रभावी, समावेशी और नवाचारोन्मुख बनाना है, जिससे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार किया जा सके।
सत्र के पहले दिन के कार्यक्रम में देश के प्रमुख नगरों-भुवनेश्वर, कोयंबटूर, इंदौर, लखनऊ, पुणे, सूरत और विशाखापट्टनम द्वारा अपनाई गई सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

इसके उपरांत पांच अलग-अलग उपविषयों पर कार्यशालाएं आयोजित होंगी। इसमें लोकतंत्र की आधारशिला के रूप में शहरी स्थानीय निकाय की भूमिका, परिषद की बैठकों की आदर्श कार्य प्रणाली और आचार संहिता विकसित करना, समावेशी विकास के इंजन के रूप में स्थानीय निकायों की भूमिका, नगर पालिका शासन को अधिक प्रभावशाली बनाना, नवाचार के केंद्र, नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार, महिला सशक्तिकरण के वाहक और 21वीं सदी के भारत के निर्माता के रूप में, समाज और राजनीति में महिलाओं को नेतृत्व के लिए तैयार करने संबंधी विषय शामिल हैं।

डीसी अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार चार जुलाई के सत्र में उपविषयों पर समूह प्रस्तुतियां, लोकसभा अध्यक्ष के साथ अनौपचारिक संवाद और एक समापन सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्डा शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन न केवल शहरी प्रशासन के भविष्य की दिशा तय करेगा, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक और विकासात्मक मार्ग को भी सशक्त बनाएगा।

यह भी पढ़े : Gurugram News : फील्ड में रहकर जलभराव की मॉनिटरिंग करें अधिकारी : अजय कुमार