प्रियंका गांधी के पति की कंपनी का लाइसेंस रद्द

0
396
Gurugram News License of Priyanka Gandhi's husband's company Cancelled
Gurugram News License of Priyanka Gandhi's husband's company Cancelled

आज समाज डिजिटल, Gurugram News:
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश सरकार की ओर से कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई आठ साल बाद की गई है। गुरुग्राम के शिकोहपुर में आवंटित 3.52 एकड़ जमीन पर कंपनी वाणिज्यिक कॉलोनी विकसित नहीं कर सकी।

खेमका ने किया था इंतकाल रद्द

कंपनी को यह यह जमीन भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के समय में आवंटित हुई थी। चकबंदी विभाग के तत्कालीन महानिदेशक अशोक खेमका ने इसका इंतकाल भी रद्द कर दिया था। अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने इस जमीन के लाइसेंस को गलत ठहराते हुए रद्द करने के आदेश जारी किए हैं। वाड्रा की कंपनी ने जमीन आगे महंगे दामों पर डीएलएफ को बेच दी थी। इस जमीन के लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए डीएलएफ ने सरकार के पास आवेदन कर रखा था।

दूसरी कंपनी ने बेची थी यह जमीन

चार जनवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रापर्टी प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे पहले गुरुग्राम के गांव शिकोहपुर में कामर्शियल कॉलोनी के लिए इस जमीन का लाइसेंस लिया था। बाद में यह जमीन वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट को बेच दी गई। स्काई लाइट ने इस जमीन को डीएलएफ को बेच दिया।

SHARE