- डीसी ने गुरुग्रामवासियों से डेंगू की रोकथाम में सहयोग की अपील की
(Gurugram News) गुरुग्राम। जुलाई माह को एंटी-डेंगू माह के रूप में मनाते हुए जिला उपायुक्त अजय कुमार ने गुरुग्राम जिले के नागरिकों से डेंगू की रोकथाम में सक्रिय सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि डेंगू एक वायरल बीमारी है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। यह मच्छर साफ और ठहरे हुए पानी में दिन के समय पनपता है। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि घरों और आस-पास के क्षेत्रों में पानी जमा न होने दिया जाए।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि गुरुग्राम जिले में प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाया जाए, ताकि घरों में मौजूद कूलर, पानी की टंकियां, गमले, फ्रिज की ट्रे, पक्षियों के बर्तन आदि को खाली कर साफ किया जा सके। मच्छर ऐसे स्थानों पर अंडे देते हैं, जिन्हें नियमित रूप से साफ कर डेंगू की रोकथाम की जा सकती है।
इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाए
उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार का अचानक आना, माथे में तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, स्वाद और भूख में कमी शामिल हैं। यदि इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं तो व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवानी चाहिए और डॉक्टर की सलाह अनुसार ही दवा लेनी चाहिए।
गुरुग्राम जिले के नागरिक अस्पताल में डेंगू की जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है।
पानी ठहरने न दें-मच्छर पनपने न दें
यहां पर प्लेटलेट्स की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा जिले के सिविल अस्पताल में डेंगू जांच की सुविधा भी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है। डीसी ने यह भी बताया कि गुरुग्राम में कार्यरत निजी लैबों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एनएस-1 और आईजीएम एलीसा आधारित डेंगू जांच के लिए अधिकतम 600 रुपये से ज्यादा शुल्क न लें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मच्छरों से बचाव के लिए पूरे बाजू के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपयोग करें और पानी के सभी बर्तनों को ढक कर रखें। पानी ठहरने न दें-मच्छर पनपने न दें, ताकि गुरुग्राम को डेंगू मुक्त बनाया जा सके।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : भिवानी के सुमित स्वामी ने अंर्त विश्वविद्यालय कुश्ती में जीता रजत पदक, किया स्वागत