Gurugram News : उपनिदेशक अनिल तंवर ने बीज विक्रेताओं संग की बैठक

0
197
Gurugram News : उपनिदेशक अनिल तंवर ने बीज विक्रेताओं संग की बैठक
गुरुग्राम में खाद, बीज व दवाई विक्रेताओं की बैठक लेते उपनिदेशक अनिल तंवर।

(Gurugram News) गुरुग्राम। खरीफ सीजन में किसानों को नकली खाद, बीज व दवाई बेचने वाले विक्रेताओं पर कृषि विभाग द्वारा नकेल कसी जा रही है। इसी के मद्दनेजर कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अनिल तंवर ने जिले के सभी थोक व खुदरा विक्रेताओं के साथ बैठक की।

उपनिदेशक ने सभी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरतें, अन्यथा उर्वरक नियंत्रण आदेश, कीटनाशक, बीज अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल मुनाफे के तौर पर कार्य न करें, बल्कि किसानों के हित को भी ध्यान में रखते हुए अच्छे खाद, बीज दवाईया किसानों को उपलब्ध कराएं। अच्छे बीजों से अच्छी पैदावार होने से देश के अनाज के भंडारे भरेंगे।

सभी किसानों को बिल काटकर ही इनपुट दें

डॉ. तंवर ने कहा कि बीज, दवाई के निर्माता के रिस्पांसिबल पर्सन का हल्फनामा कार्यालय में जमा करवाएं। स्टाक रजिस्टर अच्छी प्रकार से मैनेटेन करें। सभी किसानों को बिल काटकर ही इनपुट दें। उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि वे किसानों को नैनो यूरिया व नैनो डी.ए.पी. के बारे में जागरूक करें।

बैठक में मौजूद गुडग़ांव फर्टिलाइजर सीड पेस्टिसाइड एसोसिएशन के प्रधान श्रवण गर्ग ने विभाग को विश्वास दिलाया कि वे सभी अधिनियमों की दृढता से पालना करेंगें।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : मंत्री राव नरबीर सिंह ने स्वीपिंग मशीन व सुपर सकर मशीनों की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी