Gurugram News : परिवार जोड़ो अभियान के तहत हुई बाल संस्कार पाठशाला

0
103
Bal Sanskar School organized under Parivar Jodo Abhiyan
बाल संस्कार पाठशाला में बच्चों को सम्मानित करते अतिथि।

(Gurugram News) गुरुग्राम। परिवार जोड़ो अभियान के तहत रविवार को सेक्टर-9ए स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर परिसर में बाल संस्कार कक्षा आयोजित की गई। आचार्य हरीश उपाध्याय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चे भी शामिल हुए।

आचार्य का कहना है कि धार्मिक संस्था विश्व जागृति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज के आशीर्वाद से ही परिवार जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। देश के विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार की पाठशालाओं का आयोजन संस्था करती आ रही है। इस आयोजन में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को धर्म, संस्कृति, सभ्यता, संस्कार एवं नैतिक जागरुकता के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

ये कक्षाएं पूरी तरह से निशुल्क हैं। कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों को गुरु वंदना कराई गई और उन्हें योगाभ्यास भी कराया गया। बच्चों से जहां प्रश्र किए गए, वहीं बच्चों के प्रश्रों के उत्तर भी उन्हें दिए गए। आचार्य ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को बाल संस्कार केंद्र यानि कि इस पाठशाला में अवश्य भेजें, ताकि उन्हें धर्म औैर संस्कृति का ज्ञान हो सके और समाज व देश के एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस आयोजन में मंदिर से जुड़े परिवारों ने भी भाग लिया।