गुरदासपुर : हम सभी को मिल जुलकर धार्मिक त्यौहार मनाने चाहिए : चेयरमैन पाहड़ा

0
522
Punjab Chairman Gurmeet Singh Pahda
Punjab Chairman Gurmeet Singh Pahda
गगन बावा, गुरदासपुर :
बाबा तारा गुरु मंदिर तिब्बड़ में सावन महीने मौके वार्षिक मेला करवाया गया। जिसमें लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा मुख्य मेहमान के रुप में शामिल हुए। इस मौके पर पाहड़ा को मंदिर कमेटी की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। चेयरमैन पाहड़ा ने कहा कि हम सभी को मिल जुलकर धार्मिक त्योहार मनाने चाहिए। इस मौके पर चेयरमैन रंजू शर्मा, मनमोहन राए, मनजीत सिंह, प्रवीण चंद्र, सुरिंदर कुमार, अश्वनी कुमार, जवाहरी लाल, दिलबाग सिंह, त्रिलोचन सिंह, मास्टर विशू जीत, बिट्टू, भगत, पुरुषोत्तम कुमार आदि उपस्थित थे।