गुरदासपुर : पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने छात्र सहायता डेस्क बनाया

0
256
Setting up a Student Help Desk
Setting up a Student Help Desk

गगन बावा, गुरदासपुर :

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने नए शैक्षणिक सत्र-2021-2022 में नामांकित छात्रों का स्वागत करने और प्रवेश समस्याओं को हल करने के लिए सरकारी कालेज गुरदासपुर में एक छात्र सहायता डेस्क की स्थापना की है। जिला नेता मणि भट्टी ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश पाने के लिए छात्र को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसमें प्रवेश पत्र भरना, विषय का चयन या फीस से संबंधित विभिन्न समस्याएं शामिल हैं। पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से छात्रों की मदद के लिए यह पहल की गई है। नेताओं ने कहा कि पंजाब में सरकारी कालेजों की हालत बहुत खराब है। यहां गेस्ट फैकल्टी या पार्ट टाइम टीचर हैं। उनके वेतन का आधा हिस्सा पीटीए फंड से छात्रों से लिया जाता है। उन्होंने मांग की है कि सभी सरकारी कालेजों में गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर को स्थायी किया जाए साथ ही नई और स्थायी भर्ती की जाए और सरकारी कालेजों को अनुदान जारी किया जाए।

तभी सरकारी कालेजों का अस्तित्व बचाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि सरकारी कॉलेजों को बचाने के लिए एकजुट होकर आगे आएं। उन्होंने कहा कि पीटीए फंड की माफी, गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर की स्थायी भर्ती, सभी दलित छात्रों की फीस माफ करने, 1.50 लाख रुपये वार्षिक आय वाले सामान्य छात्रों की पूरी फीस माफ करने, राज्य भर में पीएचडी तक की लड़कियों की मुफ्त शिक्षा और ऐतिहासिक स्थानों के रखरखाव की मांग को लेकर 8 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि सिद्धू, पंकज कुमार, सुखजिंदर पन्नू, अर्शदीप श्री हरगोबिंदपुर, अभिषेक आदि मौजूद थे।

SHARE