गुरदासपुर: Medical Camp में जरूरतमंद मरीजों की जांच कर बांटी फ्री दवाएं  

0
564
गगन बावा, गुरदासपुर:
डीसी मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में स्लम एरिया में रह रहे लोगों की सेहत संभाल के लिए लगाए गए 14वें medical camp में 27 मरीजों की जांच कर फ्री दवाएं बांटी गईं। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजीव कुमार, डॉ प्रिंस, फार्मासिस्ट रीटा कुमारी, लैब टेक्नीशियन प्रदीप आदि मौजूद थे। सचिव राजीव कुमार ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और समाजसेवी संगठनों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों की से संभाल के लिए medical camp लगाए जा रहे हैं। इनमें मरीजों की सेहत की जांच कर फ्री दवाएं बांटी जाती हैं।
Medical Camp में अगर किसी मरीज को टेस्ट आदि की जरूरत होती है तो सिविल अस्पताल से कराया जाता है। अगर किसी पीड़ित को सरकारी अस्पताल से दवाई या किसी अन्य टेस्ट की आवश्यकता होती है तो जिला रेडक्रॉस सोसायटी उसकी सहायता करती है। फ्री जांच कैंप में भाग लेने पहुंचे मरीजों ने कहा कि डीसी का यह प्रयास बहुत बढ़िया है। इससे जरूरतमंदों को सुविधा मिल रही है। ज्ञात रहे कि डीसी के नेतृत्व में 22 जून से गुरदासपुर व बटाला में जरूरतमंद लोगों की सुविधा के लिए फ्री मेडिकल जांच कैंप शुरू किए गए थे।
SHARE