गुरदासपुर: न्यूजीलैंड में पीआर दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी

0
252
गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना सिटी पुलिस ने विदेश में पीआर दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान बाल कृष्ण पुत्र जगदीश राज निवासी तालिबपुर पंडोरी थाना पुराना शाला के रूप में हुई है।
पीड़ित डाक्टर राज मसीह पुत्र उमर मसीह निवासी मिशन कंपाउंड ने पुलिस उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर बताया था कि उसका बेटा सुमील मसीह न्यूजीलैंड स्टडी वीजे पर गया हुआ था, जिसकी स्टडी 2019 में समाप्त हो गई थी। आरोपी बाल कृष्ण ने डाक्टर मसीह को बताया कि उसकी न्यूजीलैंड में काफी पहचान है और वह विदेशों में बच्चों को पीआर दिलाने का काम करता है। वे उनके बेटे को भी पक्का करवा देगा, जिसके बदले में उसने 14 लाख रुपये की मांग की, बाद में 13 लाख में बात पक्की हो गई।
आरोपी ने उनके बेटे को न्यूजीलैंड में पक्का करवाने के बदले 13 लाख रुपये ले लिए। अब न तो वह उनके बेटे को वहां पक्का करवा रहा है और न ही पैसे वापस कर रहा है। पीड़ित की शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने थाना सिटी में बाल कृष्ण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

SHARE