गुरदासपुर: स्वतंत्रता दिवस पर अधूरी आजादी के खिलाफ किसान

0
372
गगन बावा, गुरदासपुर:
रेलवे स्टेशन गुरदासपुर पर 316वें दिन चल रहे किसान मोर्चे में शुक्रवार को जम्हूरी किसान सभा के 234वें जत्थे ने भूख हड़ताल रखी। इसमें कपूर सिंह घुम्मण, गुरमीत सिंह, सतनाम सिंह, लखविन्दर सिंह, अमरीक सिंह व अजीत सिंह ने हिस्सा लिया।
धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता मक्खन सिंह कोहाड़, एसपी सिंह गौसल, सरपंच सुखविन्दर सिंह, बाबा बलदेव सिंह, करनैल सिंह, रघुबीर सिंह, मलकीत सिंह आदि ने बताया कि कुल हिंद संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर 1947 को मिली अधूरी आजादी को पूर्ण आजादी बनाने के लिए गांवों व शहरों में ट्रैक्टर मार्च किया जाना है। इसकी सभी तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं। गांव गांव में किसान नेता पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां जिला गुरदासपुर के हर क्षेत्र में मार्च हो रहे हैं, वहीं गुरदासपुर क्षेत्र के ट्रैक्टर व अन्य वाहन 15 अगस्त को सुबह 11 बजे कलानौर के बाइपास, नबीपुर चौक में एकत्र होकर काहनूवान चौक, चंदन पैलेस, तिब्बड़ी चौक, पुरानी दाना मंडी, भगत रविदास चौक, डाकखाना चौक से होकर रेलवे स्टेशन गुरदासपुर पहुंच कर रैली निकालेंगे।
SHARE