Gujrat Pulice Arrested Pankaj Kumar Yadav, पटना/गांधीनगर: गुजरात पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मैथिली ठाकुर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पंकज कुमार यादव नाम (Pankaj Kumar Yadav) के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है। दरभंगा जिले के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी (SSP Jagunath Reddy) ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

दरभंगा का निवासी है पंकज कुमार यादव

दरभंगा पुलिस ने बताया है कि पंकज यादव जिले के बहेड़ी थानांतर्गत उज्जैना गांव का निवासी है और गुजरात पुलिस ने उसे जामनगर से दबोचा है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया है कि दरभंगा साइबर थाना पुलिस आरोपी को यहां लाने के लिए रवाना हो गई हैं। आरोप है कि पंकज कुमार यादव ने शुक्रवार सुबह में पंकज यादव आफिसियल इंस्टाग्राम नाम के आईडी से पीएम मोदी, नीतीश व मैथिली ठाकुर का आपत्तिजनक फोटो व रिल बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

रील वायरल होते ही एसएसपी ने लिया एक्शन

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने प्रधानमंत्री, नीतीश व मैथिली के खिलाफ रील के वायरल होने के तुरंत बाद एक्शन लेकर साइबर थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार रात एफआईआर दर्ज की गई थी। दरभंगा पुलिस ने पहले इंस्टाग्राम की आईडी का लोकेशन तलाशा और फिर गुजरात पुलिस से कंटेक्ट किया। इसी आधार पर गुजरात की जामनगर पुलिस ने पंकज को अरेस्ट कर लिया। साइबर डीएसपी विपिन बिहारी ने यह जानकारी दी।

गुजरात की कंपनी में नौकरी करता है पंकज

सूत्रों के अनुसार पंकज कुमार यादव दरभंगा जिले के उजैना गांव का रहने वाला है और गुजरात की निजी कंपनी में नौकरी करता है। कुछ ही दिन पहले वह अपने पिता के निधन के बाद दरभंगा आया था। आर्थिक तंगी के चलते पंकज गुजरात लौट गया था।

दरभंगा में की जाएगी पूछताछ

डीएसपी विपिन बिहारी ने बताया कि गुजरात की पुलिस की मदद से पंकज को गिरफ्तार किया गया है। टीम आरोपी को दरभंगा लाने के लिए भेज दी गई है। यहां लाकर उससे पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Gujarat ATS Action: आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्ध गिरफ्तार