Grievance Redressal Committee : कांग्रेस ने 40 से 50 साल तक विरासत की राजनीति की है – मंत्री कमल गुप्ता

0
78
कष्ट निवारण समिति की बैठक
कष्ट निवारण समिति की बैठक
  • अधिकारी सेवा की भावना से आम लोगों की समस्याओं का नैतिकता के आधार पर समाधान करें – मंत्री कमल गुप्ता
Aaj Samaj (आज समाज), Grievance Redressal Committee, करनाल, 28 जून, इशिका ठाकुर :
करनाल के पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने की। मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष कुल 17 शिकायतें रखी गई जिनमें से 12 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया तथा 5 शिकायतें बकाया रखी गई। कष्ट निवारण समिति की बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
मंत्री कमल गुप्ता ने समिति की बैठक में पुलिस विभाग, बैंक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सहकारी चीनी मिल, खनन विभाग, रोजगार विभाग, हॉउसिंग बोर्ड, सिंचाई विभाग, नगरपालिकाओं से संबंधी मामलों की सुनवाई की। इसके अलावा समिति के गैर सरकारी सदस्यों तथा आम लोगों की शिकायतों की जन सुनवाई करके संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा निजी व सार्वजनिक समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाता है, उन्हें ध्यानपूर्वक सुनें तथा समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी सेवा की भावना से आम लोगों की समस्याओं का नैतिकता के आधार पर समाधान करें।
इस बैठक के दौरान मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष नीलोखेड़ी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सावंत के खिलाफ पांच प्रकार के गबन का मामला सामने आया, शिकायत में शिकायतकर्ता ने मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम सरपंच के खिलाफ मामले में कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। इस शिकायत पर मंत्री कमल गुप्ता ने करनाल एसडीएम अनुभव मेहता को मामले की जांच के लिए नियुक्त किया गया है तथा इस मामले पर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दोषी के खिलाफ जांच के उपरांत तुरंत प्रभाव से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
एजेंडे के अनुसार एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के विरूद्ध पाढा निवासी बलबीर सिंह की प्रार्थना पर मंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए शाखा प्रबंधक को निर्देश दिए कि  नियम व शर्तों से दूर हटकर नैतिकता के आधार पर बलबीर सिंह की कम से कम आधी राशि तो अवश्य वापिस करें। मंत्री ने इस मामले को अगली बैठक तक के लिए लंबित रखने के निदेश दिए।
गांव ओंगद निवासी कुलदीप सिंह द्वारा शिकायत दी गई कि गांव के समीप निसिंग व निसिंग रोड पर राईस मिल लगे हुए हैं। इन राईस मिलों से दिन-रात धुआं उड़ता है तथा राखी निकलती है, जिससे फसलों व गांव के लोगों को स्वास्थ्य की हानि पहुंचती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उपरांत मंत्री ने फरियादी की बात सुनते हुए अधिकारी को निर्देश दिए कि पुन: चैकिंग करवाई जाए और इस दौरान प्रार्थी की संतुष्टि के लिए प्रार्थी को भी शामिल किया जाए और इसके साथ ही मंत्री ने शिकायतकर्ता को बिना सोचे समझे हस्ताक्षर न करने की सलाह दी।
इस अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि बैठक में उनके समक्ष मिली जुली शिकायतें आई थी जिनका उन्होंने समाधान करने का प्रयास किया है। चुनाव के मुद्दे पर बोलते हुए मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चुनावी मौसम से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस पार्टी है यहां प्रदेश अध्यक्ष से लेकर 22 जिला अध्यक्ष है लेकिन कांग्रेस पार्टी परिवारवाद वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी में नेहरू जी से लेकर राहुल गांधी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे जब राहुल गांधी ने पद छोड़ दिया तो उसके बाद पार्टी में लगातार चार -पांच साल तक कोई अध्यक्ष  नहीं बन सका और अब किसी को ढूंढ ढूंढ कर अध्यक्ष बनाया है लेकिन प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अभी तक संगठन नहीं बना पाई जबकि बीजेपी में तो राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पन्ना प्रमुख की नियुक्ति की हुई है तो इसलिए साल में किसी दिन भी चुनाव हो जाएं भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारतीय जनता पार्टी में शीर्ष नेतृत्व का फैसला सर्वोपरि माना जाता है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण का फैसला लिया 370 धारा को हटाया लेकिन कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं जिस भारत को मोतीलाल नेहरू तथा जवाहरलाल नेहरू ने तोड़कर पाकिस्तान बनवा दीया 1962 में चीन का कब्जा करवा दिया उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो  यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि भारत पहले से ही जुड़ा हुआ है अब राहुल गांधी किस भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं। गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि यह गठबंधन नहीं बल्कि ठग बंधन है।
कष्ट निवारण समिति की बैठक
कष्ट निवारण समिति की बैठक
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 40 से 50 साल तक विरासत की राजनीति की है लेकिन अब आने वाले 100 साल तक देश व प्रदेश में कोई भी आधार नहीं है। सब्जी की बढ़ी हुई कीमतों पर बोलते हुए कहा कि कीमतों में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं लेकिन बीजेपी की सरकार ने किसानों को अनेक योजनाओं के चलते लाभ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में सीएम विंडो खोली गई महिला थाने बनाए गए लेकिन कांग्रेस के राज में ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि गठबंधन चट्टान की तरह खड़ा हुआ है और आने चुनाव भारतीय जनता पार्टी का होगा चाहे वह देश का हो या प्रदेश का हो।
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने गांव बोहला खालसा निवासी जोगिन्द्र पाल, बालाजी कॉलोनी निवासी मनीषा चांद, गांव घीड़ निवासी प्रदीप कुमार, जैल सिंह कॉलोनी वार्ड नम्बर 2 घरौंडा रविन्द्र कुमार, सदानंद कॉलोनी करनाल निवासी महेन्द्र सिंह, गांव खेड़ी नरू निवासी सोनू शर्मा,  इंद्री के वार्ड नम्बर 12 गुढ़ा निवासी कर्मबीर, नीलोखेड़ी के वार्ड नंबर 5 के पंवन नारंग, ब्रास वाली गली निसिंग निवासी रोहताश, सैक्टर 6 हाऊसिंग बोर्ड निवासी कामिनी मेहता, मॉडल टाऊन करनाल निवासी अंजू चौधरी, गांव रमाना-रमानी निवासी सुंदरा देवी की शिकायत का मौके पर ही समाधान किया।
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के समक्ष गैर सरकारी सदस्य एवं पूर्व विधायक रमेश कश्यप ने राजीव पुरम में गली की समस्या, तेजेंद्र सिंह तेजी ने समौरा से चुंडीपुर तक की सड़क, गुरमीत सिंह भिंडर ने बुढा खेड़ा में गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लॉट दिलवाने, नंद लाल पांचाल ने करनाल से यमुनानगर जाने वाली सड़क पर गड्ढे भरने, जनक पोपली ने निसिंग बाजार में नाले का निर्माण करवाने का अनुरोध किया।
SHARE