Sangrur News: स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया  

0
74
स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया
स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया
Sangrur News (आज समाज) सुनाम उधम सिंह वाला : क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अकेडिया वर्ल्ड स्कूल में चेयरमैन गगनदीप सिंह और प्रिंसिपल रणजीत कौर के नेतृत्व में कक्षा यूकेजी ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया।  अध्यक्ष गगनदीप सिंह ने दादा-दादी और नाना-नानी का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि बच्चों की पहली पाठशाला घर ही होती है, जहां बच्चों का पालन-पोषण घर के बड़े-बुजुर्गों से शुरू होता है।
दादा-दादी के बिना बचपन अधूरा लगता है।विद्यालय की ओर से दादा-दादी, नाना-नानी को इस अवसर पर आने का हार्दिक निमंत्रण भेजा गया।  इस आयोजन में यूकेजी  छात्रों द्वारा अपने दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति अपने प्रेम को उजागर करते हुए स्वागत गीत, रोल प्ले, पंजाबी गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गईं।