Governor Bandaru Dattatreya : रिफाइनरी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाए : राज्यपाल

0
216
Governor Bandaru Dattatreya
रिफाइनरी के निदेशक शुक्ला मिस्त्री राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को शुभांकर भेंट करते हुए व रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एम एल धामिया रथ की सौगात भेंट करते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),Governor Bandaru Dattatreya,पानीपत: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को पानीपत रिफाइनरी का दौरा कर कहा कि देश की तरक्की में रिफाइनरी का महत्वपूर्ण योगदान है। अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा रिफाइनरी द्वारा प्रदान किया जाता है। रिफाइनरी द्वारा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करना चाहिए व महिलाओं को भी कम से कम 20 से 30 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराना चाहिए। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रिफाइनरी को और ज्यादा ऊंचाईयों तक पहुंचने के लिए युवाओं को कौशल से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं कि रिफाइनरी संस्थान समग्र विकास के लिए बड़ी भागीदारी कर रहा है। इस मौके पर महामहिम ने रिफाइनरी परिसर में पौधारोपण किया।
  • महिलाओं को भी कम से कम 20 से 30 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराना सुनिश्चित करे: राज्यपाल
  • रिफाइनरी युवाओं को कौशल से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें
  • महामहिम ने रिफाइनरी परिसर में किया पौधारोपण
Governor Bandaru Dattatreya
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पौधारोपण करते हुए।

पुलिस की एक टुकड़ी ने उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया

रिफाइनरी पहुंचने पर पुलिस की एक टुकड़ी ने उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर एक लघु फिल्म के माध्यम से रिफाइनरी के अब तक की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में रिफाइनरी के निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने महामहिम को शुभांकर भेंट कर सम्मानित किया। रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एम एल धामिया ने रथ की सौगात भेंट कर सम्मानित किया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि यह बड़ा खुशी का हर्ष है कि रिफाइनरी अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है। यह देश ही नहीं हरियाणा प्रांत के लिए भी गर्व की बात है।

 

 

Governor Bandaru Dattatreya
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रिफाईनरी व वहां के कंट्रोल रूम का भ्रमण करते हुए।

20 करोड़ की लागत से रिफाइनरी काला आम्ब को विकसित करेगा

रिफाइनरी की निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने सिल्वर जुबली के अवसर पर रिफाइनरी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रिफाइनरी सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोविड के दौरान रिफाइनरी का आमजन के लिए विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि 20 करोड़ की लागत से रिफाइनरी काला आम्ब को विकसित करेगा। रिफाइनरी की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 2021-22 कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। रिफाइनरी निदेशक ने इस अवसर पर उन्होंने आने वाले पायलेट प्रोजेक्टरों के बारे में भी महामहिम को जानकारी दी। इस मौके पर महामहिम ने रिफाइनरी के कन्ट्रोल रूप का भ्रमण किया व तेल शोध के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, डीएसपी सतीश गौतम, डीएसपी सुरेश सैनी (ट्रैफिक) आदि मौजूद रहे। रिफाइनरी पहुंचने पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया व रिफाइनरी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट किए गए।
SHARE