सरकार की योजनाओं ने किया युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित : दहिया

0
181
Government schemes inspired youth towards sports: Dahiya

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

  • खेलों से बढ़ता है समाज में आपसी प्रेम व भाईचारा : ढांडा

पानीपत ज़िले के गांव नारा में गांव की खेल कमेटी द्वारा दो दिवसीय वालीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के कई राज्यों से 60 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महाबीर दहिया व मध्यप्रदेश पुलिस के पूर्व डीएसपी चांद सिंह ढांडा ने शिरकत की। इस दौरान मुख्य अतिथियो द्वारा रिबन काटकर व खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

सरकार ने खेलों के लिए नई योजनाएं बनाकर युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया

महाबीर दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने खेलों के लिए नई-नई योजनाएं बनाकर युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया हैं। जिसके फलस्वरुप आज ग्रामीण आँचल में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आँचल से उठ कर ही हमारे पड़ोस के गांव खंडरा के नीरज चोपड़ा ने दुनिया में भारत का नाम रोशन कर अपना डंका बजाया है। चांद सिंह ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण आँचल में युवाओ द्वारा ऐसी प्रतियोगिता करवाने पर समाज व वर्तमान की नई पीढ़ी में सकारात्मक संदेश जाता है। जिसके कारण समाज में आपसी प्रेम व भाई-चारा भी बढ़ता हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को नशे से दूर रहकर खेलों और शिक्षा के लिए ही अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए । कमेटी प्रबंधक भोपाल खर्ब ने बताया कि पूरे गाँव के युवाओं के सहयोग से ही इस प्रतियोगिता को सफ़लतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली उत्तर प्रदेश शास्त्री की विजेता टीम को 25000 हज़ार रुपये की नगद ईनाम राशी व द्वितीय स्थान पर आने वाली कैथल हरियाणा की टीम को 11000 रुपये की नगद ईनाम राशी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर कमेटी सदस्य जसमेर खर्ब, मनोज खर्ब,अनिल खर्ब, रामपाल खर्ब सहित अनेकों युवा व ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें : गोवा पुलिस टीम रोहतक पहुंची, सोनाली के PA सुधीर के घरवालों से की पूछताछ

ये भी पढ़ें : ग्रह बचाने के लिए प्रकृति के प्रति श्रद्धा जरूरी: कुसुम धीमान

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE