डीटीसी 12 हजार सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन बहाली स्कीम पर लगाई सरकार ने मोहर-ऋतु मुंजाल अधिवक्ता

0
690
Government put seal on DTC 12 thousand retired employees' pension restoration scheme - Ritu Munjal Advocate

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

  • 4 साल का प्रयास हुआ सफल
  • केयररिंग हैंडस सोशल वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन एवं अधिवक्ता ऋतु मुंजाल ने सरकार का जताया आभार

कहते हैं, कोशिश आखिर सांस तक करनी चहिए, मंजिल मिले या, तुर्जुबा दोनों ही नायाब हैं उक्त वाक्य ंकेयररिंग हैंडस सोशल वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन एवं अधिवक्ता ऋतु मुंजाल के लिए ब्यां किए जाएं तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। दरअसल, पिछले 4 साल से अधिवक्ता ऋतुु मुंजाल सैंकडों सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन बहाली केे लिए सत्तासीन केजरीवाल सरकार से लड़ाई लड़ रही थी, सेवानिवृत कर्मचारियों को उनका हक दिलाने की इस जंग में आखिरकार अधिवक्ता मुुंजाल का प्रयास सफल हुआ रहा। गत बुधवार कोे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने अपने 12 हजार सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना कोे मंजूरी दे दी है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने डीटीसी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारी जो अगस्त 1981 से नवम्बर 1992 तक पेरोल पर थे, पर 1992 में डीटीसी की पेंशन योजना का विकल्प नहीं चुना था उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा। बोर्ड में एक ओर अहम फैसला लिया गया कि जिसमें सभी सेवानिवृत कर्मचारी और उनके पात्र आश्रितों को मौजूदा विशेष चिकित्सा योजना का लाभ दिया जाएगा। यही नहीं इसका लाभ गैर पेंशन भोगियों के साथ डीटीसी केे मृत नियमित कर्मचारियोें के आश्रितों को भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस फैसले से डीटीसी पर प्रतिमाह 12 करोड रूपए का अतिरिक्ति भार पेडगा। डीटीसी पेंशन योजना को भूतल परिवहन मंत्रालय ने 23 नम्बवर 1992 को निगम केे कर्मचारियोें के लाभ केे लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियोें के समान स्वीकृत किया था। केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए अधिवक्ता ऋतु मुंजाल ने सरकार को धन्यवाद किया औ कहा कि जल्द ही सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों की खाते में भी पेंशन भेजी लिए, ताकि लंबे अर्से से पेंशन की की उम्मीद लगाए बैठे कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें : आईबी कॉलेज में हवन से नए सत्र की शुरुआत

SHARE