सीजन शुरू होने के सप्ताह बाद सरसों की सरकारी खरीद का हुआ आगाज

0
138
Government procurement of mustard started a week after the start of the season
Government procurement of mustard started a week after the start of the season
  • अटेली मंडी में हैफैड ने खरीदी 86 क्विंटल

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बारिश के बाद बिगड़ा सरकारी रबी सीजन का आगाज एक सप्ताह बाद हुआ । हैफैड द्वारा कॉपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से अटेली मंडी में 86 क्विंटल सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपए पर शुरू की गई ।

प्राइवेट भाव 4500 से 5400 रुपए प्रति क्विंटल

मंडी में अभी तक 5400 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी है जिसमें लगभग 700 क्विंटल की प्राइवेट खरीद हुई है। प्राइवेट खरीद में किसानों को 4500 से 5400 रुपए तक का भाव मिल रहा है । पिछले वर्ष अब तक मंडी में 21000 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी थी । गेहूं की मंडी में आवक शुन्य है । मंडी में कम आवक की मुख्य वजह इस बार बेमौसम बरसात है। मंडी सुपरवाइजर राकेश यादव ने बताया कि किसान अपनी फसल सुखा कर और साफ करके लाएं ताकि फसल बिक्री में किसी प्रकार की समस्या ना हो तथा फसल का अच्छा भाव किसान को मिल सके।

इस मौके पर मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर राकेश यादव, कोआपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधक सतेंदर यादव, परचेजर अमित तथा निलामी अभिलेखक पंकज कौशिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : शहीद मदन लाल ढ़ीगड़ा स्मारक पर आयुष चिकित्सा शिविर 10 अप्रैल को

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE