सरकार द्वारा हाईटेक डेयरी खोलने के लिए पशुपालकों को दिया जा रहा है अनुदान:शांतनु

0
155
Government is giving grant to cattle rearers to open hi-tech dairy: Shantanu
Government is giving grant to cattle rearers to open hi-tech dairy: Shantanu

कुरुक्षेत्र ,23 मार्च, इशिका ठाकुर:
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। सरकार की ओर से योजना के तहत हाईटेक डेयरी खोलने पर पशुपालकों को अनुदान दिया जा रहा है।

ऐसे में इच्छुक पशुपालक योजना का लाभ उठाकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं। परिवार बढऩे साथ दिन-प्रतिदिन खेती में जोत कम होती जा रही है, जिसके कारण आमदनी भी प्रभावित होती है। ऐसे में प्रदेश सरकार पशुपालन जैसे काम को बढ़ावा देकर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से पशुपालकों को हाइटेक डेयरी खोलने पर अनुदान दिया जा रहा है। डेयरी व्यवसाय को अपनाकर पशुपालक खेती से अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं और अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। इन दिनों हर इलाके में डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए पशुपालन को अपनाकर अच्छा लाभ कमाया जा सकता है।

प्रदेश सरकार द्वारा पशुओं की हाइटेक डेयरी खोलने को लेकर योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार लोगों और आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवारों को बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। अब इस योजना के तहत सामान्य जाति के पशुपालक भी 25 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन लेकर चार से 10 पशुओं की डेयरी खोल सकते हैं और डेयरी लोन स्कीम का फायदा ले सकते है।

यह भी पढ़ें : विदेशों में बेचा जाएगा पशुओं का सीमन:डॉ धीर सिंह

यह भी पढ़ें : विश्व जल दिवस के अवसर पर बागवानी विभाग की ओर से खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE