सरकारी संपत्ति निजी हाथों में साौंप रही सरकार : चीमा

0
255

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
आम आदमी पार्टी पंजाब ने सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के केंद्र और पंजाब सरकार के फैसलों को बेहद घातक और माफिया शासन का अंत करार दिया है। आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से उनकी सरकार द्वारा लिए जा रहे पंजाब घातक फैसलों को लेकर भी स्पष्टीकरण मांगा। चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने लोक निर्माण विभाग के सरकारी गेस्ट हाउस, स्थानीय सरकारी विभागों के अधीन आते अमृतसर के गुरु नानक आॅडिटोरियम, ग्लोबल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा महाराजा रणजीत सिंह आॅडिटोरियम, खेल विभाग के आधीन बहुउद्देशीय स्टेडियम मोहाली, श्री दशमेश मार्शल आर्ट्स तथा स्पोर्ट्स एकेडमी सहित मोगा, लुधियाना तथा फिरोजपुर में अरबों खरबों रुपए की सरकारी संपत्तियों की पहचान कर उन्हें कौड़ियों के भाव निजी हाथों में देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सरकारों के ऐसे घातक फैसलों के पीछे शासक वर्ग, अधिकारियों और अमीर लोगों के नापाक माफिया का हाथ है। यह माफिया पिछली बादल-भाजपा सरकार के दौरान भी सक्रिय था, जिसके तहत सांस्कृतिक विभाग की दर्जन से अधिक संपत्तियों को कौड़ियों के दाम पर बेच दिया गया था।

SHARE