पावर टिल्लर और पावर स्प्रेयर पर सरकार ने 36.78 करोड़ रुपए का दिया उपदान : महेंद्र सिंह

0
306

आज समाज डिजिटल, शिमला:
प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने वर्ष 2018-19 से उद्यान विकास योजना के तहत बागवानों को उनकी पावर टिल्लर और पावर स्प्रेयर की भारी मांग पर राज्यभर में 11633 बागवानों को 36.78 करोड़ रुपए की उपदान राशि वितरित की। इस योजना के तहत चौपाल और ठियोग क्षेत्र के 2124 बागवानों को 3 करोड़ 38 लाख 18 हजार रुपए की राशि उपदान के रूप में वितरित की है। यह जानकारी बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कही। महेंद्र सिंह ने कहा कि बागीचों के विभिन्न कार्यों को सुगम बनाने के लिए शक्ति चलित यंत्रों, पावर स्प्रेयर, पावर वीजर, पावर टिल्लर, ब्रश कटर इत्यादि पर 50 फीसदी उपदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि चौपाल और ठियोग क्षेत्र के तहत वर्ष 2013-14 से वर्तमान तक उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि उपकरणों पर 4164 बागवानों को 6 करोड़ 23 लाख 64 हजार रुपए की उपदान राशि वितरित की। बागवानी मंत्री ने कहा कि केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के तहत वर्ष 2013 से वर्तमान तक प्रदेशभर में कृषि व बागवानी उपकरणों पर 8384 बागवानों को 25 करोड़ 92 लाख 82 हजार रुपयों की उपदान राशि का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि चौपाल व ठियोग क्षेत्र के 2040 बागवानों को केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के तहत कृषि व बागवानी उपकरणों पर 5 करोड़ 85 लाख 46 हजार रुपए की उपदान राशि जारी की गई। उन्होंने कहा कि शिमला में विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि व बागवानी उपकरणों पर 14133 बागवानों को 20 करोड़ 70 लाख 61 हजार रुपए की राशि वितरित की गई। इससे पहले विधायक बलवीर वर्मा ने नियम 62 के तहत चौपाल व ठियोग में कृषि उपकरणों पर अनुदान न मिलने से उत्पन्न स्थिति को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया था। उन्होंने कहा कि वर्षों से बागवानों को अनुदान के मामले लंबित पड़े हैं और इसका लाभ बागवानों को नहीं मिल पा रहा। उन्होंने मांग की थी कि सरकार बागवानों को कृषि व बागवानी उपकरणों पर मिलने वाले उपदान की राशि को जारी करे।

SHARE