कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को गंभीरता से नहीं ने रही सरकार : भाजपा

0
275

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

राष्टÑीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की पहली दो लहरों में व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई थी। पहली लहर में जहां लोगों को बेड और आॅक्सीमीटर व अन्य जरूरी वस्तुओं के लिए जूझते देखा गया था तो वहीं दूसरी लहर के दौरान आॅक्सीजन की कमी से हाहाकार मची थी। इस सबसे सबक न लेते हुए केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को लेकर गंभीर नहीं है। यह कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की अक्टूबर- नवंबर में आने की उम्मीद जता रहे हैं। लेकिन केजरीवाल सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं कर रही है। इसका खामियाजा फिर दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ सकता है। भाजपा नेता ने कहा कि इस बार चिकित्सकों की मानें तो हर रोज 40 हजार तक कोरोना संक्रमण के मामले आने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सीएम पर आरोप लगाया कि पिछले एक साल में दिल्ली के अस्पतालों में केवल 628 बिस्तरों की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि सरकार ने 30 हजार बिस्तर बढ़ाने का वादा किया था।

SHARE