Got A Job In The Postal Department By Tampering With The Mark-Sheet : मार्क-शीट से छेड़छाड़ कर डाक विभाग में नौकरी पाने वाले जलालपुर गांव निवासी राहुल सहित तीन पर हिमाचल के शिमला में मामला दर्ज

0
227

Aaj Samaj (आज समाज), Got A Job In The Postal Department By Tampering With The Mark-Sheet,पानीपत : हिमाचल के डाक विभाग में जाली प्रमाण पत्र से नौकरी पाने पर जलालपुर प्रथम गांव के युवक सहित एक हरियाणा और एक यूपी के युवक पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों युवकों ने फेक-सर्टिफिकेट के सहारे पोस्ट ऑफिस की ग्रामीण शाखाओं में नौकरी हासिल की। डाक विभाग के इंस्पेक्टर राकेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंकित कुमार, साहिल और राहुल तीनों युवकों ने मार्क-शीट से छेड़छाड़ करके अपने नंबर बढ़ाए। एक आरोपी यूपी और 2 अन्य हरियाणा से संबंध रखते हैं।

 

 

जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों की मार्कशीट से छेड़छाड़ की गई है

आरोपियों द्वारा अंक बढ़ाने की वजह से उन्होंने मेरिट में जगह बनाई और इसके बूते डाक सेवक और सहायक शाखा डाकपाल पद पर चयनित हो गए। जानकारी अनुसार डाक विभाग ने 25 अप्रैल 2022 को अधिसूचना जारी कर इनकी भर्ती की थी। इनका चयन मेरिट के आधार पर किया गया। डाक विभाग ने पहले अपने स्तर पर जांच की और संबंधित शिक्षा बोर्ड से पत्राचार करके सर्टिफिकेट को प्रमाणित कराया। जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों की मार्कशीट से छेड़छाड़ की गई है। डाक विभाग ने नौकरी पाने वाले युवकों में एक युवक उत्तर प्रदेश के कुंडा प्रतापगढ़ के आलापुर निवासी अंकित कुमार जबकि हरियाणा के जींद स्थित नरवाना के धमतान साहिब निवासी साहिल और पानीपत के बापौैली स्थित जलालपुर प्रथम गांव निवासी राहुल शामिल है। उक्त इन तीनों के पुलिस ने खिलाफ शिमला के बालूगंज थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE