Counseling Cell Incharge Rajesh Lata: बच्चों को गुड टच व बैड टच बारे दी जानकारी

0
7
बच्चों को गुड टच व बैड टच बारे दी जानकारी
बच्चों को गुड टच व बैड टच बारे दी जानकारी
  • कोई बैड टच करे तो बोलो नो

Aaj Samaj (आज समाज), Counseling Cell Incharge Rajesh Lata, प्रवीण वालिया, करनाल: करनाल पुलिस की काउंसलिंग सेल इन्चार्ज महिला निरीक्षक राजेश लता द्वारा दिनांक 16.04.2024 को गीता निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विघालय व भारत सिनियर सकैंडरी स्कूल गांव चौरा और आर.एल.एस. इंटरनेशनल स्कूल कालरों में स्कुल के बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से बताया गया।

यदि कोई हमें बैड टच करता है तो हमें तुरंत माता-पिता या स्कुल टीचर को बताना चाहिए

उन्होंनें बच्चों को बताया कि गुड टच क्या है और कौन-कौन हमें गुड टच कर सकता व कैसे टच करे की वो गुड टच बनता है और इसके अलावा उन्होंनें बच्चों को बताया कि यदि कोई हमें बैड टच करता है तो हमें किस प्रकार समझना चाहिए कि ये बैड टच है और जब कोई हमें बैड टच करता है तो हमें उसका विरोध करना चाहिए व जोर-जोर से चिल्लाना चाहिए। इसके अलावा यदि कोई हमें बैड टच करता है तो हमें तुरंत उसके बारे माता-पिता या स्कुल में अपने टीचर को बताना चाहिए।

महिला निरीक्षक राजेश लता द्वारा स्कुलों में नान टीचिंग स्टाफ व टीचिंग स्टाफ से भी इस विषय में गंभीरता से बात की गई और उन्होंनें स्कुल के स्टाफ से कहा कि घर के बाद बच्चों का सबसे ज्यादा समय स्कुल में व्यतित होता है, माता-पिता के बाद टीचर ही बच्चों के पास सबसे अधिक समय रहता है, तो टीचर व बच्चों का रिश्ता इस प्रकार का होना चाहिए कि बच्चे अपनी हर बात आपके साथ सांझा कर सकें।

कक्षा के अंदर यदि कोई बच्चा किसी बात को लेकर परेशान लगे या अन्य कोई बात लगे तो तुरंत उससे दोस्ताना अंदाज में बात करते हुए पता लगाने की कोशिश करें की उसे क्या समस्या है। यदि वह समस्या स्कुल या उसके खेल से जुड़ी है तो प्रयास कर उसका तुरंत निवारण करें और यदि कोई अन्य समस्या है तो तुरंत मुझे या डायल 112 पर कंट्रोल रूम को सुचित करें ताकि समय रहते उस बच्चे को सहायता मिल सके और उसकी समस्या का समाधान किया जा सके।

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE