बरगलाने वाले बहुत आयेंगे लेकिन आप लोग समझदार और धैर्य रखने वाले बनो:विधायक हरविन्द्र कल्याण

0
203
Gharaunda MLA Harvinder Kalyan visited Kalvehari village on Saturday
Gharaunda MLA Harvinder Kalyan visited Kalvehari village on Saturday

इशिका ठाकुर,करनाल :
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने शनिवार को कलवेहड़ी गांव का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने विकास कार्यों को पूरा करने और कुछ नए निर्माण कार्यों के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंचे और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। इसके बाद विधायक ने ग्रामीणों के साथ हरविंद्र कल्याण ने कुछ निर्माणाधीन तथा कुछ नए काम जैसे औढ़ चौपाल, कश्यप चौपाल, हरिजन चौपाल, पांचाल चौपाल, लाईब्रेरी, जिम, हाई मास्क लाइट, वाल्मीकि चौपाल, ओढ़ चौपाल, कश्यप चौपाल, हरिजन चौपाल, पांचाल चौपाल आदि कार्यों का मुआयना किया।

विधायक कल्याण ने ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीणों की जोहड़ की वर्षों पुरानी समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए मंजूरी ले ली है जिसके अनुसार जोहड़ की चारदीवारी, सैर करने के लिए पाथ-वे तथा गांव से निकासी के गंदे पानी को साफ करके खेतो में सिंचाई के लिए उपयोग किया जाएगा तथा पौंड अथॉरिटी के अनुसार गांव के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

दिए गए निर्देश उपस्थित अधिकारियों को

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के सभी कार्यों के एस्टीमेट बनाए ताकि सरकार से ग्रांट की मंजूरी लाई जाए ताकि ग्रामीणों को सभी सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बरगलाने वाले बहुत आयेंगे लेकिन आप लोग समझदार और धैर्य रखने वाले हो। ग्रामीणों ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए काफी कार्यों के लिए विधायक कल्याण के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सरपंच पंकज, सुभाष बंजारा, पूर्व सरपंच अशोक, बहादुर, धमबीर, ओमवीर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें –  शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में सट्टा खाईवाली कराते एक गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook