German hangover causing an illness, German court verdict: शराब पीने के बाद होने वाल हैंगओवर एक बिमारी,जर्मनी की अदालत का फैसला

0
180

बर्लिन। शराब पीने के बाद होने वाले हैंगओवर को जर्मनी की एक अदालत ने बीमारी बताते हुए अपना फैसला दिया है। अदालत ने एक ऐसी कंपनी के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है जो ‘एंटी हेंगओवर ड्रिंक’ के नाम से पेय पदार्थ को बेच रही थी।
जर्मनी की एक अदालत ने अपने एक फैसले में कहा है कि शराब पीने के बाद होने वाली खुमारी अपने आप में एक बीमारी है। अदालत ने यह फैसला खुमारी को उतारने वाला पेय बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ सुनाया है। फ्रैंकफुर्त में अदालत ने सोमवार को सुनाए गए फैसले में कहा कि प्रतिवादी द्वारा पेय पदार्थ बताकर बाजार में जो पेय बेचा जा रहा है, वह ऐसे पदार्थो की बिक्री पर प्रतिबंध का उल्लंघन करता है जो किसी बीमारी को रोकने या उसके इलाज का दावा करते हैं ।

SHARE