Galaxy Court Ansal Panipat : मालिकाना हक दिलवाने के लिए जन आवाज सोसायटी और गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसायटी ने डीटीपी कार्यालय पर काटा बवाल

0
31
Galaxy Court Ansal Panipat
सैकड़ों करोड़ के यूडीलैंड घोटाले में शामिल डीटीपी अधिकारियों, अंसल मालिकों को तत्काल किया जाए गिरफ्तार और गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को मिले मालिकाना हक : स्वामी
Aaj Samaj (आज समाज),Galaxy Court Ansal Panipat, पानीपत : गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को उनका मालिकाना हक दिलवाने के लिए गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी और जन आवाज सोसायटी के सदस्यों ने डीटीपी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। इस मौके पर दुकानदारों ने कहा कि हमने अंसल एपीआई को अपनी दुकानों की पूरी पेमेंट कर दी और असल मालिकों ने उन्हें इसके बदले एन. ओ. सी भी जारी कर दी, लेकिन उसके बाद उनकी दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा कर दिए गए कि आपकी दुकान अवैध है इसकी कंप्लीशन जारी नहीं हुई। 13 -14 साल से हम अपनी दुकान चला कर अपनी जीविका कमा रहे हैं, लेकिन अब डीटीपी विभाग अपनी सीलिंग की तलवार हम पर लटकाये हुए हैं हमने अपने खून पसीने की कमाई से अपनी जीविका चलाने के लिए यह दुकान खरीदी थी, लेकिन अब सरकार हमें उजाड़ने पर तुली हुई है।

गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी के प्रधान राज कालडा ने कहा कि वह कई सालों से इन दुकानदारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों और सरकार की ढुलमुल नीतियों के चलते हम लोग इसमें पीस रहे हैं हमारे ऊपर सीलिंग की तलवार लटक रही है, लेकिन सरकार हम पर कोई ध्यान नहीं दे रही। एसके राणा महासचिव गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी ने बताया कि विभाग हम पर यह थोपना चाहता है कि हम ही पूरे हरियाणा की अंसल सुशांत सिटी के पैसे जमा करें। जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी ने कहा कि अंसल एपीआई मालिकों और डीटीपी अधिकारियों ने भू माफियाओं के साथ मिलीभगत करके हरियाणा की अंसल एपीआई यूनिटों में यूडीलैंड बेचकर सरकार के साथ सैकड़ों करोड़ का घोटाला किया।

जब हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो अपने अधिकारियों को बचाने के लिए सरकार ने अंसल एपीआई को दिवालिया घोषित करवा दिया। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जब तक गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को उनका मालिकाना हक नहीं मिल जाता और अपराधी लोग सलाखों के पीछे नहीं जाते तब तक जारी रहेगी। इस अवसर पर कंवरपाल अहलावत, रंजीत भोला डीपी ग्रोवर, सरदार कवलजीत सिंह, कुलदीप शर्मा, मनोज कुमार, सुनील डावर, नरेंद्र बैरागी, विक्की शर्मा, राज शर्मा, मन्नू देव, कुलदीप चौहान वीरेंद्र गाहल्याण, सनी, कर्मवीर, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
SHARE