कुवि सांस्कृतिक परिषद की वर्ष 2022-23 की आम सभा में फुलब्राईट फैलो एवं प्रधानाचार्य डॉ. संदीप कंधवाल बने अध्यक्ष

0
263
Fulbright Fellow and Principal Dr. Sandeep Kandhwal became the President
Fulbright Fellow and Principal Dr. Sandeep Kandhwal became the President

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कुवि सांस्कृतिक परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. संदीप कंधवाल को दी बधाई ।

अन्य पदाधिकारियों को दी बधाई

सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना रहेगी प्राथमिकता: प्रो. सोमनाथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को सीनेट हॉल में चुनाव अधिकारी प्रो. डीएस राणा के निर्देशन में हुआ जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज इसराना, पानीपत के प्रधानाचार्य फुलब्राईट फैलो डॉ. संदीप कंधवाल को सर्वसम्मति से कुवि सांस्कृतिक परिषद का अध्यक्ष चुना गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने नवनियुक्त सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. संदीप कंधवाल व अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने निवर्तमान अध्यक्ष डीएवी कॉलेज करनाल के प्राचार्य डॉ. आरपी सैनी का सफल कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी।

इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना कुवि सांस्कृतिक परिषद की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि कुवि सांस्कृतिक परिषद संस्कृति के उत्थान में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने इस बात पर भी विशेष जोर डाला कि आने वाले समय में विद्यार्थियों को वेब सीरीज, साहित्यिक कार्यशाला, ललित कला कार्यशाला में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और सभी को मिलकर अपनी भारतीय संस्कृति को बचाने का प्रयास करना चाहिए।

नवनियुक्त प्रधान डॉ. संदीप कंधवाल ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में सभी के साथ मिलकर कुवि के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि पूरी पारदर्शिता एवं लगन के साथ सांस्कृतिक परिषद अपना कार्य करेगी तथा हरियाणवी संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार के लिए राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करेगी।

चुनाव के रिटर्निंग आफिसर डॉ. डीएस राणा ने बताया कि अन्य पदाधिकारियों में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत से डॉ. रामनिवास को उपप्रधान, डॉ. गणेशदास डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन करनाल के प्राचार्य डॉ. राकेश संधू, आरकेएसडी कॉलेज कैथल के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, मुकुंदलाल नेशनल कॉलेज यमुनानगर के डॉ. श्रीप्रकाश, आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल के डॉ. जयबीर धारीवाल और एसडी कॉलेज अम्बाला के डॉ. जयदीप चौहान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक व सांस्कृतिक परिषद के सचिव डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि आम सभा की बैठक में कुवि की भावी सांस्कृतिक योजनाओं का प्रारूप भी प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक परिषद का वार्षिक बजट पास किया गया। डॉ. पवन आर्य प्रोजेक्ट आफिसर लोक सम्पर्क विभाग, हरियाणा तथा नई दिल्ली दूरदर्शन से सहनिदेशक राजीव राज श्रीवास्तव ने भी बैठक में अपने विचार प्रस्तुत किए। युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के उपनिदेशक डॉ. गुरचरण सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रो. शुचिस्मिता, डॉ. विवेक चावला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त

ये भी पढ़ें : खेत में दवाई छिड़कने से 36 वर्षीय किसान की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE