Uttar Pradesh News : फ्रेयर एनर्जी उत्तर प्रदेश में तेजी से करेगा विस्तार

0
169
Uttar Pradesh News : फ्रेयर एनर्जी उत्तर प्रदेश में तेजी से करेगा विस्तार
Uttar Pradesh News : फ्रेयर एनर्जी उत्तर प्रदेश में तेजी से करेगा विस्तार

Uttar Pradesh News : लखनऊ। रूफटाप सोलर साल्यूशंस (Rooftop Solar Solutions) प्रदान करने वाली भारत की प्रमुख कंपनी फ्रेयर एनर्जी (Freyr Energy) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रेजिडेंशियल रूफटाप सेगमेंट (Residential Rooftop Segment) में अपना बिजनेस (business) बढ़ाने के लिए कई पहलें कर रही है। सौर ऊर्जा (solar energy) को अपनाने में तेजी लाने की अपनी प्रतिबद्धता के आधार पर फ्रेयर एनर्जी ने लखीमपुर (Lakhimpur) और बहराइच (bahraich) जिलों में 10 गांवों को सौर ऊर्जा से रोशन कर दिया है।

इसमें उसकी कुल इंस्टाल्ड कैपेसिटी 300 KW से ज्यादा है। इसके अलावा, कंपनी ने राज्य में महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा भी कर लिया है, जिनमें सुभारती (1 MW), इनर्शिया (450 KW) और बृजबासी आर्ट प्रेस लि. (185 KW) शामिल हैं। यूपी में 3.4 MW की मौजूदा इंस्टाल्ड सोलर कैपेसिटी के साथ, फ्रेयर एनर्जी रेजिडेंशियल सेगमेंट में भी तेजी से अपना दायरा बढ़ाने के लिए सुदृढ़ स्थिति में है।

कंपनी ने टेक्नोलाजी का इस्तेमाल कर रेजिडेंशियल रूफटाप सोलर इंस्टालेशंस को अपनाने में सुधार लाने के लिए अपनी कोशिशों को तेज किया है। मार्च 2025 तक कंपनी ने 1,000 घरों को सोलर एनर्जी से रौशन करने की योजना बनाई है। इससे पहले, सोलर को अपनाये जाने में बाधा बनने वालीं वित्तीय चुनौतियों को देखते हुए, कंपनी ने जीरो-कास्ट EMI लोन स्कीम्स की पेशकश की है और लोन का आसानी से मूल्यांकन करने में मदद की है।

फ्रेयर एनर्जी का ग्राहकों को प्राथमिकता देने का नजरिया सौर ऊर्जा को अपनाना सरल बनाने की उसकी प्रतिबद्धता दिखाता है। कंपनी के टेक प्लेटफार्म फ्रेयर एनर्जी ऐप (App) से सोलर इंस्टालेशन की पूरी प्रक्रिया कारगर आसान जाती है। इससे ग्राहकों को शुरूआती परामर्श से लेकर इंस्टालेशन के बाद की सेवाओं तक बिना किसी परेशानी के शानदार मिलता है।

फ्रेयर एनर्जी की पहलें उत्तर प्रदेश रिन्यूवेबल एनर्जी पालिसी (MPREP-2022) से मेल खाती हैं। इसका लक्ष्य 2026-27 तक 6,000 MW के इंस्टाल्ड रूफटाप सोलर प्रोजेक्ट्स देना है। सौर ऊर्जा के मामले में राज्य की मौजूदा उपलब्धियों में योगदान देकर फ्रेयर एनर्जी उत्तर प्रदेश की नवीकरण-योग्य ऊर्जा क्षमता बढ़ा रही है और बाजार में उसके असर को मजबूत कर रही है।

फ्रेयर एनर्जी की सह-संस्थापक एवं निदेशक राधिका चौधरी (Radhika Choudhary) ने कहा कि सौर ऊर्जा के लिये उत्तर प्रदेश सरकार का पहले से सक्रिय होकर काम करना प्रशंसनीय है। 2027 तक 22,000 MW की सौर बिजली परियोजनाएं स्थापित करने का सरकार का महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर्यावरण के अनुकूल भविष्य के लिये हमारी एक समान सोच दिखाता है।

फ्रेयर एनर्जी को नवीकरण-योग्य एवं संवहनीय ऊर्जा की दिशा में हो रही इस यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है। पीएम सूर्य घर योजना और 30,000 रुपए तक की अतिरिक्त सरकारी सब्सिडी के साथ उत्तर प्रदेश के निवासी 3 KW के सिस्टम के लिये कुल मिलाकर 98,000 रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

ग्राहकों को सौर ऊर्जा अपनाने की प्रेरणा देने के लिये इस राज्य की योजनाएं और प्रोत्साहन बेहतरीन हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार और लोगों के साथ मिलकर काम करते हुए, फ्रेयर में हमारा लक्ष्य सौर बिजली को हर घर तक पहुंचाना है। Uttar Pradesh News

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh News : यूपी के रक्षा गलियारे के तहत लखनऊ में बनेगा रक्षा उपकरणों के परीक्षण का केंद्र