Former Union Minister Kumari Selja:सरकार देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहती है : कुमारी सैलजा

0
223
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा
  • संसद में राहुल गांधी जी के सवालों के जवाब देने से भागी सरकार : कुमारी सैलजा

Aaj Samaj, (आज समाज),Former Union Minister Kumari Selja,प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा की परिस्थितियों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की कुनीतियों के चलते प्रदेश की जो परिस्थिति हो चुकी है, वो किसी से भी छुपी हुई नहीं है। इस सरकार के कुराज्य में लोकतंत्र अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। इस देश मे सभी को अपनी बात रखने का हक है, लेकिन अब कोई भी सरकार के डर से अपनी बात बेफिक्री से नहीं कर पा रहा है।

उन्होंने कहा कि मीडिया का कर्तव्य है कि वो निष्पक्षता से सभी परिस्थितियों को जनता के सामने लाए,लेकिन उनसे भी ये आजादी छीन ली गयी है। किसी को भी अपनी बात रखने का हक नहीं है। उन्होंने यह बातें यमुनानगर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता पवन चोपड़ा ने कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा का स्वागत किया।

राहुल गांधी जी अपना कर्तव्य बखूबी निभाते हैं : कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी सदैव भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं। देश के विपक्ष का यह कर्तव्य बनता है कि वो सरकार की खामियों और उनकी गलतियों को उन्हें दिखाएं ताकि वो उन्हें सुधार सके और हमारे नेता राहुल गांधी जी अपना कर्तव्य बखूबी निभाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार से ये हजम नही होता। भाजपा सरकार हमेशा राहुल गांधी जी और विपक्षी पार्टियों को नीचा दिखाने के प्रयासरत रहती है और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेस के सिपाही उनकी इन तुच्छ चालों को कभी पूरा नहीं होने देंगे और सदैव मजबूती से उनके खिलाफ खड़े रहेंगे।

सरकार अपनी आंखें मूंद और कान बंद करके बैठी हुई है : कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से कोई भी अनजान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कुनीतियों से इस प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त आ चुका है। इस सरकार के कुराजय में न ही किसान सुखी है न कोई कर्मचारी और न जनता। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अपनी आंखें मूंद लीं हैं और अपने कान बंद करके बैठी हुई है। इन्हें आम जनता की तकलीफों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा, विधायक रेणु बाला, पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पवन चोपड़ा, पूर्व मीडिया प्रभारी निलय सैनी , श्याम सुंदर बत्रा , देवेंद्र शर्मा, निर्मला चौहान, संध्या शर्मा, कपिल खेत्रपाल, राकेश शर्मा काका , अनिल गोयल, मोहन वर्मा, मोनिका डूमरा, बिमला सरोहा, उषा कमल, राजकुमार कंबोज, राजेश शर्मा, प्रोफेसर राय सिंह, टीपी सिंह, सचिन शर्मा, मनोज जयरामपुर, आकाश बत्रा समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Sikh Sangat of Haryana: हरियाणा की सिख संगत के लिए अमृतसर में किया जाएगा आधुनिक सुविधाओं से लैस सरां का निर्माण – बाबा करमजीत सिंह

Connect With  Us: TwitterFacebook

SHARE