बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

0
142
Former Finance Minister Captain Abhimanyu reached the discussion program on the budget
Former Finance Minister Captain Abhimanyu reached the discussion program on the budget

इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा सरकार के पूर्व मन्त्री कैप्टन अभिमन्यु पंचायत भवन मे बजट को लेकर होने वाली चर्चा कार्यक्रम मे पहुंचे।

बजट के गिनाए फायदे

कुछ दिन पहले ही हरियाणा हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बजट पेश किया था बजट के फायदे गिनाने के लिए अब हरियाणा सरकार ने बीजेपी के नेताओं की ड्यूटी लगाई है कि वह बजट पर परिचर्चा करके लोगों को उसके फायदे गिनाए . इसी कड़ी में आज हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु करनाल में पहुंचे जहां पर उन्होंने बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम में भाग लिया लोगों को बजट के फायदे गिनाए और बताएं कि किस तरीके से वह जनहित में है । उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बजट में काफी योजनाओं को लागू किया है चाहे वह हरियाणा वासियों के लिए पेंशन की बढ़ोतरी हो या फिर जो 65 वर्ष से ऊपर के रोडवेज की बसों में यात्रा करते थे उनके लिए 50% छूट थी उनको 65 वर्ष से कम करके 60 वर्ष आयु कर दी गई है। चाहे वह सड़क बनाने की बात हो या कोई भी अन्याय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के बाद हो हर चीज में बजट में हरियाणा वासियों के लिए सौगात दी है ।

हरियाणा सरकार ने कोई भी नया कर नहीं लगाया:कैप्टन अभिमन्यु

वहीं जब उनसे हरियाणा में टीचरों की कमी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने पत्रकार को ही कहा कि अपनी जानकारी दुरुस्त करें हमने वह बस था को बनाया हुआ है कहीं भी टीचरों की कमी नहीं है जबकि हरियाणा में सरकारी टीचरों की भारी कमी दिखाई देती है। जब उनसे सवाल किया गया कि हरियाणा सरकार ने बजट को पेश कर लेकिन दो दिन पहले ही सिलेंडरों के रेट बढ़ा दिए गए हैं इससे अतिरिक्त बोझ आम लोगों पर पड़ रहा है। इस पर भी कैप्टन अभिमन्यु ने सफाई देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने कोई भी नया कर नहीं लगाया है और ना ही हमने सिलेंडर का रेट बढ़ाए हैं पत्रकारों को ही अपनी जानकारी दुरुस्त करने का हवाला दिया.

 Former Finance Minister Captain Abhimanyu reached the discussion program on the budget
Former Finance Minister Captain Abhimanyu reached the discussion program on the budget

जब उनसे सरपंचों के मुद्दे के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरपंच प्रतिनिधि है जो अपने गांव से लोगों के द्वारा चुनकर सरपंच बनाए गए ऐसे में मैं पंचायत मंत्री और सरपंचों से निवेदन करता हूं कि मिल बैठकर संवाद करें जिससे इस समस्या का हल हो सकता है. जब बैठ कर एक दूसरे की बात सुनेंगे तब निश्चित ही कोई हल निकलेगा पहले भी चाहे कितने बड़े मुद्दे हो सभी को बैठ कर निपटाया गया है इसीलिए पंचायत मंत्री और सरपंचों को बैठ कर सभी मुद्दों पर बात करनी चाहिए जिससे निश्चित ही कोई हल जरूर निकलेगा ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक हरविन्द्र कल्याण, रामकुमार कश्यप, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, प्रदेश महामंत्री वेदपाल, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, मेयर रेनूबाला गुप्ता, जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, संजय बठला,अमरनाथ सौदा, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी,जिला उपाध्यक्ष प्रवीन लाठर,संजय राणा,जिला कार्यकारिणी मेंबर यशपाल ठाकुर, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा,जिला प्रभारी दीपक शर्मा, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, जिला विस्तारक शशि दुरेजा जी,जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार, एडवोकेट संजय मदान, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक सतीश गोयल, बीजेपी अर्बन मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रमेश गिल सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री, सभी प्रकोष्ठ व विभाग के जिला संयोजक समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : सरदार तरलोचन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखे ढंग से प्रदर्शन

यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE