Forest and Tourism Minister Kanwarpal : मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात अब जमीन की रजिस्ट्री के तुरंत बाद होगा इंतकाल (म्यूटेशन) मुख्यमंत्री ने की घोषणा

0
145
वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल
वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल

Aaj Samaj (आज समाज), Forest and Tourism Minister Kanwarpal , प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए संपत्ति के इंतकाल की प्रक्रिया को ऑनलाईन करके प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। जमीन की रजिस्ट्री के तुरंत बाद अब जमीन का इंतकाल भी हो सकेगा और इसकी पूरी जानकारी पोर्टल पर मिलेगी, जिसे कोई भी चैक कर सकता है।

अब संपत्तियों के पंजीकरण के लिए एसडीएम और डीआरओ भी होंगे अधिकृत : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

उन्होंने कहा कि पहले म्यूटेशन कराना किसी महाभारत से कम नहीं होता था, लोगों को इसके लिए दर-दर भटकना पड़ता था। अब एसडीएम और डीआरओ भी कर सकेंगे रजिस्ट्रियां स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वीरवार को एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अब तहसीलदारों के अलावा एसडीएम और डीआरओ को भी अपनी तहसीलों में संपत्ति के पंजीकरण के लिए अधिकृत किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में एक नई प्रणाली शुरू करेंगे जिसके तहत संपत्ति की रजिस्ट्री किसी भी जिले में कहीं भी की जा सकेगी।

45 से 60 वर्ष आयु के व्यक्तियों को मिलेगी 2750 रुपये पेंशन स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक ओर घोषणा करते हुए कहा कि 45 से 60 वर्ष की आयु के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को 2750 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पेंशन का लाभ उन लोगों को दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत, दूसरी श्रेणी में 40-60 वर्ष की आयु के विधुर को भी शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होगी, ऐसे सभी लोगों को भी 2750 रुपये की पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पेंशन योजना से लगभग 71,000 लोगों को लाभ मिलेगा और इससे सालाना 240 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ सरकार पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : Shree Shyam Seva Mandal द्वारा कांवड़ियों के लिए में 8 जुलाई से शिवरात्रि तक लगाया जाएगा शिविर

यह भी पढ़ें : Cyber Awareness Campaign : अज्ञात लिंक पर ना करें क्लिक, पुलिस ने बताए आनलाईन ठगी से बचने के उपाय

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE