For Delhiites after water electricity now internet free: केजरीवाल का दिल्ली फतेह प्लान, दिल्लीवालों के लिए बिजली, पानी के बाद इंटरनेट फ्री

0
176

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे जोर-शोर से दिल्ली दोबारा फतह करने में जुट गए हैं। जल्द ही दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली वालों को तोहफे पर तोहफे बांटे जा रहे हैं। दिल्ली वालों के लिए पहले उन्होंने बिजली फ्री की और अब वह उन्हें मुफ्त इंटनेट सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को दिल्लीवासियों को फ्री वाई-फाई देने का अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने घोषणा की है कि दिल्ली में कुल 11 हजार जगहों पर हॉट स्पॉट लगाया जाएगा, जिससे दिल्लीवासी हर महीने 15 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा पूरी तरह फ्री होगी। केजरीवाल ने ये भी कहा कि पूरी दिल्ली में फ्री वाईफाई देने की दिशा में काम शुरू भी हो गया है। हर यूजर को एक महीने में 15 जीबी डाटा मिलेगा, यह इस योजना का प्रथम चरण है। आपको बता दें कि ‘आप’ की सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए 20 हजार लीटर पानी पहले ही फ्री कर रखा है। योजना के अनुसार दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में करीब 100 हॉटस्पॉट लगेंगे। इसके लिए राउटर्स सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे, जैसे मोहल्ला क्लिनिक, पार्क, मार्केट या बिल्डिंग के पास। इनके अलावा बस अड्डों पर भी चार हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। हॉटस्पॉट के आसपास 50 मीटर के रेडियस में लोग वाई-फाई की सुविधा उठा पाएंगे।

SHARE